बहराइच। उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह द्वारा जानकारी दी गयी है कि एन.आई.सी. सेन्टर योजना भवन लखनऊ पर 11 सितम्बर 2019 को अपरान्ह 02ः00 बजे से साॅय 06ः00 बजे तक कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में आयोजित होने वाले वीडियो कान्फ्रेसिन्ग कार्यक्रम ‘‘वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ’’ की जनपद स्तर पर लाइव स्ट्रीमिंग करायी जायेगी। उप निदेशक कृषि डा. सिंह ने जानकारी दी है कि ‘‘वैज्ञानिकों की बात किसानों के साथ’’ कार्यक्रम की समस्त जनपदीय कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के कार्यालय, राजकीय बीज भण्डार एवं कृषि रक्षा इकाई, निजी बीज, उर्वरक एवं कीटनाशी विक्रय केन्द्रों, कृषि विज्ञान केन्द्र/कृषि ज्ञान केन्द्र, प्रशिक्षित कृषि उद्यमी स्वावलाम्बर केन्द्रों, एग्रीक्लीनिक/एग्रीबिजनेस सेन्टर, राजकीय कृषि प्रक्षेत्रों, प्राविधिक सहायक/बी.टी.एम./ए.टीएम. द्वारा ग्रामों में स्मार्टफोन के माध्यम से तथा सहायक विकास अधिकारी कृषि/कृषि रक्षा द्वारा विकास खण्ड कार्यालयों पर लाइव स्ट्रीमिंग की जायेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






