बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान के साथ खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय एवं महिला चिकित्सालय जरवल तथा स्वास्थ्य उपकेन्द्र जरवल, परसेण्डी, मदरहा एवं नकौड़ा का निरीक्षण कर कायाकल्प अभियान के तहत कराये गये सृद्ढ़ीकरण कार्य एवं विभिन्न व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा मौके पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य उपकेन्द्र जरवल के निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य भवन की गणुवत्ता मानक विहीन पाये जाने पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सम्बन्धित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए कार्य की गुणवत्ता की जांच करायी जाए। इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी को स्वास्थ्य उपकेन्द्र के बाउण्ड्रीवाल का निर्माण तथा खिड़कियों आदि की मरम्मत कराये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होने उपकेन्द्र पर एएनएम आवास बनावाये जाने का भी निर्देश दिया। इसके उपरान्त उन्होने महिला चिकित्सालय जरवल का निरीक्षण करते हुए चिकित्सालय में संस्थागत प्रसव व चिकित्सालय द्वारा प्रदान की जा रही चिकित्सीय सुविधाओं आदि की जानकारी प्राप्त की। श्री कुमार ने चिकित्सालय में टाइल्स आदि लगवाये जाने का भी निर्देश दिया। उन्होने कहा कि डिलवरी रूम में महिलाओं को अच्छी सुविधा मुहैया करायी जाए गर्मी अधिक पड़ने से यहां पर एसी की सुविधा भी उपलब्ध करायी जाय। खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय जरवल के निरीक्षण के दौरान मीटिंग हाल खराब पाये जाने पर कड़ी नाराजगी जतायी। उन्होनें यहां रंगाई पोताई करवाने की भी बात कही। उन्होने चेतावनी देते हुए कहा कि जिस स्टाफ/कर्मचारियों का काम सही नही है उनपर कार्यवाही की जाए। डीएम श्री कुमार ने एएनएम सेण्टर परसेण्डी के निरीक्षण किया इसमें उन्होनें भवन की खिड़की न खलने से काफी नाराजगी जतायी। इसके बाद उन्होने स्टोर रूम, व डिलवरी रूम का भी जायजा लिया। उन्होने वहां अधिकाारियों को खिड़कियों में परदे लगवाने का भी निर्देश दिया। उन्होने वहां वेटिंग रूम भी स्थापित करने की बात कही और एएनएम को 24 घंटे डयूटी पर तैनात रहने की बात कही। इसके पश्चात् वही पर स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र का भी उन्होने निरीक्षण किया तथा एएनएम को निर्देश दिया कि किसी भी महिला की होम डिलवरी नही होनी चाहिए। इसके उपरान्त उन्होने उपकेन्द्र मदरहा ग्राम भखरौली कनपुरवा कैसरगंज बहराइच का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने उपकेन्द्र नकौदा का निरीक्षण किया। उन्होने यहां पर तैनात एएनएम जो कि सेवानिवृत्त होने वाली है जिसकी जगह दूसरी एएनएम की तैनाती कराने की बात कही। साथ उसकी सुविधा के लिए उसे कमरे व बैठने का प्रबंध किया जाए। तथा सभी कमरों की मरम्मत करायी जाए। उन्होने कहा कि यहा तक आने वाला जो रास्ता है उसे उॅचा किया जाए। इस अवसर पर डीडीओ राजेश कुमार मिश्रा, सीएमओ डा सुरेश सिंह डीपीएमएनएचएम डा आर. बी यादव सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






