बहराइच। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के सचिव ईश्वर शरण कन्नौजिया ने बताया कि 14 सितम्बर 2019 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि 09 से 13 सितम्बर 2019 तक प्रत्येक कार्य दिवस में अपरान्ह 04ः30 बजे सिविल कोर्ट बहराइच के मीटिंग हाल में प्री ट्रायल बैठक का आयोजन किया जाय। श्री कन्नौजिया ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक वादों के निस्तारण के लिए पीठासीन अधिकारियों से अपेक्षा की गयी है कि वे अधिवक्तागण के सहयोग से प्री-ट्रायल मीटिंग में पक्षकारों/याचीगण को उपस्थित होने के लिए उचित रूप से निर्देशित कर दें। इस सम्बन्ध में प्राधिकरण के सचिव ने सभी पीठासीन अधिकारियों से अनुरोध किया है कि प्री-ट्रायल बैठकों में उपस्थित आकर पक्षकारों के मध्य सुलह-समझौते से सम्बन्धित कार्यवाही सम्पादित करने के साथ-साथ लोक अदालत में निस्तारण हेतु नियत मामलों के अधिवक्तागण को भी पक्षकार के साथ उपस्थित रहने हेतु सम्बन्धित के माध्यम से सूचित करवा दें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






