सिद्धार्थनगर। मोदी जी द्वारा चलाया गया अभियान में स्वक्ष भारत का सपना यू ही धड़ल्ले से हो रहे पालीथीन, प्लास्टिक बैग के प्रयोग से जल्द साकार होता नही नजर आ रहा। जगह जगह बाजारों में दुकानों पर प्लास्टिक बैग पॉलिथीन के प्रयोग पर रोक के बावजूद भी किया जा रहा है बिना किसी भय के प्रयोग। ऐसे में प्रशासन को तो खोज खबर लेनी ही चाहिए, साथ साथ देश के प्रत्येल नागरिक को अपना कर्तव्य मानकर प्लास्टिक बैग का न प्रयोग करने के लिए स्वयं दृढ़ संकल्पित होना होगा। और अपने साथ साथ अन्य लोगो कोभी जागरूक करना होगा। क्योंकि प्लास्टिक एक न गलने वाला पदार्थ है और इसके अधिकाधिक प्रयोग से इसकी मात्रा दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जाएगी और एक समय ऐसा होगा कि चारो तरफ प्लास्टिक कचरे का ढेर ही नजर आएगा। ऐसे में मोदी जी के स्वक्ष भारत का सपना तभी साकार हो पायेगा जब हम सभी देश का प्रत्येक नागरिक इस प्लास्टिक जैसे महामारी का प्रयोग करना बन्द कर देंगे। और हम एक विष मुक्त भारत की खुली हवा में खुलकर सांस ले सकेंगे और निरोगित जीवन जी पाएंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






