सिद्धार्थनगर। खेसरहा में स्तिथ सनराइज पब्लिक स्कूल में आज बड़े ही देखने वाली छठा थी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय पर्व स्वतन्त्रता दिवस। आज संयोगवस दो त्योहारों के होने के बावजूद भी उत्साह और हर्सोल्लास में तनिक भी कमी देखने को नही मिली। सर्व प्रथम विद्यालय प्रांगण में मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक द्वारा ध्वजारोहण किया गया। झंडे को सलामी दी गयी और राष्ट्रीयगान हुआ। इसके उपरान्त विद्यालय के प्रबंधक द्वारा संबोधन किया गया। इसके उपरांत बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुई जिसमें विभिन्न प्रकार के भाषण, नाटक, डांस व मनमोहक देश भक्ति गाने भी बच्चों के द्वारा गाया गया जिसे देखकर विद्यालय प्रांगण में उपस्थित मुख्य अतिथि, अभिभावक व अन्य गणमान्य लोग मंत्रमुग्ध हो गए और उनके द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया। यहाँ तक कि रास्ते आते जाते लोग भी बच्चों द्वारा किये गए कार्यक्रम को देखने से अपने आप को रोक नही पाए। कार्यक्रम के समाप्ति के उपरांत बच्चो को मिठाई व फलो का वितरण किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






