बहराइच। शहर में विद्युत आपूर्ति को लेकर बिछाई गई भूमिगत केबिले मुसीबत का सबब बनी हुई है। समस्या होने पर फाल्ट ढूढने में विद्युतकर्मियों के पसीने छूट रहे है। आलम यह है कि दस-दस, बारह-बारह घण्टे के बाद भी विद्युतकर्मियों को फाल्ट ढूढे नहीं मिल रहा है। ताजा मामला बीती शनिवार रात्रि से जुड़ा हुआ है। जब बीती रात्रि डेढ़ बजे से ढपालीपुरवा, बंजारी, शेखदहीर व झुडि़या की 30 हजार से अधिक की आबादी अंधेरे में है। रात्रि में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई तो बिजलीकर्मी कुछ न कर सके। सुबह साढ़े दृ 9 बजे स्टाफ फाल्ट ढूढनं पहुंचा। केडीसी के निकट भूतिगत केबिल में फाल्ट पायी गई पर पूरा दिन लगे रहने के बाद भी समस्या ठीक न हो सकी। दिन में तीन बजे के निकट एक बार फाल्ट ठीक भी हुई तो 10 मिनट की आपूर्ति के बाद फिर समस्या उत्पन्न हो गई। दिन भर विद्युतकर्मी लाइन को दुरूस्त करने में उनके पसीने छूटते रहे। सायं सात बजे के निकट एक बार फिर 10 मिनट के लिए आपूति शुरू की गई पर कुछ ही देर में व्यवधान उत्पन्न हो गया। समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति चालू नहीं हो सकी थी। जिसके चलते लोग न केवल गर्मी से परेशान हो उठे है बल्कि पानी की भी भीषण समस्या उत्पन्न है। मामले में जब अधिशाषी अभियंता मुकेश बाबू से बात की गई तो उन्होंने बताया कि भूमिगत केबिल में समस्या आ रही है। फाल्ट दुरूस्त करने का प्रयास जारी है। फिलहाल बख्शीपुरा पावर हाउस से जोड़कर आपूर्ति का प्रयास किया जा रहा है। यदि सब कुछ सही रहा तो जल्द ही विद्युत आपूर्ति शुरू हो जायेगी। बावजूद इसके समाचार लिखे जाने तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो सकी थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






