बहराइच 20 जुलाई। कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम अन्तर्गत खरीफ 2019 के तहत विकास खण्ड मुख्यालय फखरपुर पर ग्राम प्रधान बहेलिया की अध्यक्षता में एक दिवसीय ब्लाक स्तरीय कृषि निवेश मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कृषि एवं रेशम विभाग की प्रदर्शनी पण्डाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। मेले के दौरान जिला कृषि रक्षा अधिकारी बहराइच रामदास वर्मा ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी प्रदान की गयी। बेगमपुर के प्रगतिशील कृषक शक्तिनाथ सिंह ने अधिक उत्पादन प्राप्त करने के सम्बन्ध में मौजूद किसानों के साथ अपने अनुभव साझा किये। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिए नामित ओरियन्टल इंश्योरेन्स क.लि. के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि जनपद के सभी ऋण व गैर ऋणी किसान 31 जुलाई 2019 तक अपनी फसलों को बीमा करा सकते है। निवेश मेले में कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के वैज्ञानिक डा. रोहित पाण्डेय, फसल अनुसंधान केन्द्र के वैज्ञानिक डा एच.एम. शाही, नीति आयोग के संतोष मिश्रा आदि ने भी किसानों को आय में वृद्धि करने के सम्बन्ध में उपयोगी जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान कृषकों को कृषि साहित्य का वितरण भी किया गया। एक दिवसीय कृषि निवेश मेले का संचालन प्रा. सहायक ग्रुप बी शम्भु कुमार सिंह ने किया। जबकि विजय बहादुर सिंह ने सभी उपस्थित के प्रति आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर रा.कृ.बी.भा. गजाधरपुर प्रभारी फूलचन्द प्रभारी, एडीओ कृषि के साथ-साथ सैकड़ों कृषकगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान कृषि रेशम विभाग ने अपने विभाग की योजनाओं का स्टाल लगाकर लोगों को कृषि के प्रति जागरूकता प्रदान की।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






