बहराइच। सोमवार को फखरपुर ब्लाक के प्राथमिक विद्यालय मेलारामघाट व बौंडी प्रथम के छात्र-छात्राओं को जूते मोजे का वितरण किया गया। प्राथमिक विद्यालय बौंडी प्रथम के 80 व मेलारामघाट के 99 छात्र-छात्राओं को एसओ बौंडी ब्रह्मानंद सिंह, प्रधान शिक्षक मेलारामघाट अमित कुमार आर्य व बौंडी प्रथम नकुल ने जूता मोजा वितरित किया। एसओ बौंडी ने सभी छात्र-छात्राओं को नियमित ड्रेस तथा जूते मोजे में विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने छात्र छात्राओं को अपने आसपास साफ सफाई रखने तथा मन लगाकर पढ़ने के लिए उत्साहित किया। एसओ ने छात्र-छात्राओं से कहा कि बड़े हो करके यदि उनकी तरह साहब बनना है तो नियमित मन लगाकर के पढ़ाई करनी होगी। माता-पिता, बड़ों व शिक्षकों का कहना मानना होगा। इसके बाद ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बौंडी पवन सिंह व एसओ बौंडी ने प्राथमिक विद्यालय बौंडी प्रथम को दो अदद पंखे प्रदान किये। एसओ बौंडी ने कहा कि पंखा से छात्र-छात्राओं को गर्मी के मौसम में उमस से राहत मिलेगी और पढ़ाई करने में सुविधा होगी। इस दौरान शिक्षिका एकता त्रिपाठी, रीना, विजय गुप्ता, एसआई विपिन सिंह आरक्षी जयमंगल यादव, प्रदीप सिंह, महिला आरक्षी अर्चना यादव, आकांक्षा कनौजिया आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






