बहराइच 19 जून। शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी वाणिज्यकर आयुक्त श्रीमती अमृता सोनी जनपद भ्रमण के कार्यक्रम के प्रथम दिन देरशाम विकास खण्ड फखरपुर के ग्राम सौगहना के पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में चैपाल लगाकर ग्राम में कराये गये विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों का ग्रामवासियों के समक्ष सत्यापन किया। ग्राम के भ्रमण के दौरान श्रीमती सोनी ने राशनकार्ड के त्रुटियों को दुरूस्त करने के लिए लगाये गये कैम्प का निरीक्षण कर आवश्यक जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात् 4 महिलाओं की गोदभराई तथा 2 बच्चों का अन्नप्रासन कराया। इसके उपरान्त उन्होने दीप प्रज्वलित कर चैपाल का शुभारम्भ किया। गांव पहुचने पर नोडल अधिकारी का ग्राम प्रधान प्रवीन बेगम ने स्वागत किया। चैपाल के दौरान एनआरएलएम की महिलाओं ने स्वागत व प्रेरणागीत प्रस्तुत किया। चैपाल में सम्पर्क मार्ग, स्वच्छ शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, पेंशन योजनाए, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय अजीविका मिशन, पेयजल, खाद्यान्न वितरण, विद्युतीकरण, गन्ना भुगतान, बाल विकास पुष्टाहार, बेसिक शिक्षा, कन्या सुमंगला योजना आदि का गहन सत्यापन कर मौके पर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। प्रधानमंत्री आवास योजना के सत्यापन के दौरान बताया गया कि आवास की लाभार्थी राजकुमारी के आवास का पैसा घर में आग लगने के कारण जल गया है। इस सम्बंध में बीडीओ को निर्देश दिए गये कि लाभार्थी को बैक ऋण आदि दिलाकर आवास पूर्ण करायें। स्वच्छ पेयजल की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान को निर्देश दिया कि ग्राम में स्थापित इंडिया मार्का-2 हैण्डपम्पों पर आवश्यकतानुसार प्लेटफार्म, नाली आदि बनवा दें। जिससे गांवों में गन्दगी न रहे। चैपाल के दौरान योजनाओं एवं कार्यक्रमों के सत्यापन के दौरान सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों द्वारा योजनाओं की पात्रता लाभ प्राप्त करने के तरीकों आदि के बारे में ग्राम वासियों को जानकारी दी गयी। चैपाल के पश्चात् नोडल अधिकारी ने मौके पर जाकर प्रधानमंत्री आवास व ग्राम में गौ आश्रय व चारा स्थल का निरीक्षण करते हुए पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भु कुमार, पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर, एसडीएम कैसरगंज रामजीत मौर्य, सीओ कैसरगंज टी.पी. द्विवेदी व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






