Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Thursday, April 24, 2025 8:08:55 PM

वीडियो देखें

4 जून को आयोजित होगा ‘‘कृषि वैज्ञानिकों की बात, किसानों के साथ’’ कार्यक्रम,खरीफ अभियान में कृषि की नवीनतम तकनीक पहुॅचाने की अभिनव पहल

4 जून को आयोजित होगा ‘‘कृषि वैज्ञानिकों की बात, किसानों के साथ’’ कार्यक्रम,खरीफ अभियान में कृषि की नवीनतम तकनीक पहुॅचाने की अभिनव पहल

बहराइच 01 जून। खरीफ अभियान के दौरान उगाई जाने वाली फसलों के सम्बन्ध में कृषि की नवीनतम तकनीक किसानों तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन द्वारा अभिनव पहल की गयी है। शासन द्वारा लिये गये निर्णय के अनुसार 04 जून 2019 को अपरान्ह 03ः00 बजे से 06ः00 बजे के मध्य आयोजित होने वाले ‘‘कृषि वैज्ञानिकों की बात, किसानों के साथ’’ कार्यक्रम में धान, दलहन, तिलहन, सब्ज़ियों एवं पशुपालन क्षेत्र के प्रतिष्ठित वैज्ञानिकों के द्वारा वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसानों को उपयोगी जानकारी प्रदान की जायेगी साथ ही उनके सवालों के जवाब भी दिये जायेंगे। ‘‘कृषि वैज्ञानिकों की बात, किसानों के साथ’’ कार्यक्रम के लिए जिला स्तर पर सूचना विज्ञान केन्द्र पर कृषि एवं सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ कृषकों की उपस्थिति सुनिश्चित की जायेगी। इन कृषकों के द्वारा वैज्ञानिकों से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करवाया जायेगा। इसके अलावा कृषि विज्ञान केन्द्र, विकास भवन/कृषि विभाग के कार्यालय तथा तहसील/विकासखण्डों में इन्टरनेट की उपलब्धता के आधार पर कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था की जायेगी तथा कृषकों को इसे देखने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। इस कार्यक्रम को एन.आई.सी. की वेबसाइट डब्लूईबीसीएएसटी डाट जीओवी डाट इन/यूपी/एग्रीकल्चर, कृषि विभाग की वेबसाइट यूपीएजीआरआईसीयूएलटीयूआरई डाट काॅम एवं यूपीपीएआरडीएआरएसएचआई डाट जीओवी डाट इन पर भी देखा जा सकेगा। इस कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग भी की जायेगी, जिससे कृषक बन्धु तथा अन्य इच्छुक व्यक्ति अपने स्मार्ट फोन, लैपटाप, टेबलट आदि पर सजीव देख सकेंगे। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने समस्त उप जिलाधिकारी, बीडीओ, उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, मुख्य वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र व उप कृषि निदेशक को उपरोक्त निर्देशों का कड़ाई के साथ अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिये हैं। जिलाधिकारी ने कृषि एवं सम्बद्ध विभागों के समस्त जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि अपने विभाग से जुड़े 03-03 प्रगतिशील किसानों के साथ 04 जून 2019 को ससमय उपस्थित आकर कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। डीडी एग्री व अध्यक्ष कृषि विज्ञान केन्द्र कृषि भवन व कृषि विज्ञान केन्द्र में सजीव प्रसारण की व्यवस्था कराते हुए विभिन्न विकासखण्डों से अधिक से अधिक किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे। सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने विकास खण्ड में कार्यक्रम के सजीव प्रसारण की व्यवस्था करते हुए अधिकाधिक किसानों की उपस्थिति सुनिश्चित करायेंगे और कार्यक्रम सम्पन्न होने के पश्चात मुख्य विकास अधिकारी को रिपोर्ट करेंगे। इसका अनुश्रवण सम्बन्धित एसडीएम द्वारा किया जायेगा।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *