बहराइच। थाना रूपईडीहा अन्तर्गत बसन्तपुर ऊदल के मजरा रामनगर में घर में सो रहे बुजुर्ग दंपती की निर्ममता से हत्या कर दी गई। दोहरे हत्याकांड से इलाका दहल उठा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वारदात का कारण संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। बख्शी गांव के मूल निवासी मोहन गिरी ;70द्ध पुत्र भरोसे गिरी करीब 10 वर्ष पहले अपनी पत्नी के साथ मजरा रामनगर में आकर बस गए थे। ये लोग रोज की तरह खाना खाकर सोये हुए थे। पत्नी आंगन में व पति बरामदे में सो रहे थे। ग्रामीणों के अनुसारए सुबह घर का दरवाजा खुला हुआ था। गाय.बछड़े चिल्ला रहे थे। ग्रामीणों ने दूर से पत्नी की चारपाई के नीचे खून पड़ा हुआ देखा। लोगों को शक हुआ जिस पर ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे। मौके पर थाना प्रभारीए चौकी प्रभारी सोमपाल गंगवारए क्राइम इंस्पेक्टर हर्षवर्धन सिंहए सीओ नानपारा अरुण चन्दए एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह सहित पुलिस फोर्स व ग्रामीण मौजूद रहे। एएसपी ने बताया कि बुजुर्ग दंपती बेऔलाद थे। उनके पास काफी संपत्ति थी जो कि हत्या का कारण हो सकता है। फिलहाल जांच के बाद ही पूरी स्थिति सामने आ सकेगी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






