बहराइच 25 मई। वित्तीय वर्ष 2019-20 अन्तर्गत वर्षा ऋतु में वृक्षारोपण के लिए प्रभावी कार्ययोजना तैयार किये जाने के उद्देश्य से कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक में जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने निर्देश दिया कि सभी विभाग शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पौधरोपण के लिए स्थल चयन करते हुए वर्षा ऋतु से पूर्व ही गडढों की खुदाई, पौधों की उपलब्धता तथा सबसे महत्वपूर्ण बिन्दु रोपित गये पौधों की सुरक्षा तथा सिंचाई इत्यादि के सम्बन्ध में प्रभावी कार्ययोजना तैयार कर 05 जून 2019 से पूर्व वन विभाग बहराइच को उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पोध रोपण के लिए कार्य योजना तैयार करते समय सम्बन्धित क्षेत्र की जलवायु, भूमि तथा स्थान इत्यादि के अनुसार पौधों का चयन किया जाय। जिलाधिकारी ने वृक्षारोपण कार्य के लिए स्कूल, कालेज, सरकारी कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों के चयन के समय ऐसे स्थानों को प्राथमिकता प्रदान करने का निर्देश दिया जहाॅ पर लगाये गये पौधे सुरक्षित भी रह सकें।
जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण जैसे कार्य को आज प्रत्येक स्तर पर प्रोत्साहित किया जाना आवश्यक ही नहीं बल्कि मज़बूरी है। क्यांेकि वृक्षविहीन धरती पर मानव जीवन का अस्तित्व बच पाना न मुमकिन है। श्री कुमार ने कहा कि विभिन्न प्रकार की पर्यावर्णीय समस्याओं के निजात पाने का सबसे सुगम और आसान रास्ता है कि उपलब्ध भूमि पर अधिक से अधिक पौधे रोपित किये जायें और जहाॅ तक संभव हो उनकी सुरक्षा भी की जाये। उन्होंने कहा कि आज पर्यावरण प्रदूषण एक ग्लोबल समस्या बन चुकी है। प्राकृतिक वन सम्पदा और हरे भरे बाग-बगीचे ही इस समस्या से निजात दिला सकते हैं।
जिलाधिकारी ने कहा कि वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए समय से पौध की उपलब्ध सुनिश्चित करने के लिए प्राइवेट पौधशालाओं का भी चिन्हाॅकन कर लिया जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि सभी विभाग 15 अगस्त 2019 को पैधरोपण के लिए अलग से कार्ययोजना तैयार करें। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह ने बताया कि वर्ष 2019-20 हेतु जनपद के लिए लगभग 40 लाख पौधरोपण का लक्ष्य आवंटित किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि विभागों से कार्ययोजना प्राप्त होते ही पौधों की उपलब्धता इत्यादि के प्रबन्ध की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह व कतर्नियाघाट के जी.पी. सिंह, उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, नानपारा के डा. संतोष उपाध्याय, कैसरगंज के रामजीत मौर्य, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, मोतीपुर के बाबू राम सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






