बहराइच : थाना जरवलरोड स्थित लखनऊ आ रहे प्रेमी जोड़े घाघराघाट रेलवे स्टेशन पर उतरे तभी दोनों में किसी बात को लेकर दोनो में आपस मे विवाद होने लगा। बात इतनी बढ़ गयी कि प्रेमिका ने जरवलरोड स्टेशन पर उतरकर ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।
परिजनो को सूचित किया
ज्ञात हो कि सिद्धार्थ नगर जिले के थाना आगरागांव के शोहरतगढ निवासी हरि प्रसाद मिश्र (23) पुत्र देवेन्द्र नाथ मिश्र अपनी प्रेमिका प्रीती (20) के साथ लखनऊ में रहते थे। प्रेमी युगल लखनऊ से पैसेन्जर ट्रेन पर सवार होकर जिले के घाघरा घाट स्टेशन पर उतरे गये और दोनो में मामूली बात को लेकर विवाद होने लगा विवाद इस कदर बढ़ा कि स्टेशन पर मौजूद मुसाफिरों को भी दखल देना पड़ा। साथ ही लोगो ने युवक से जानकारी हासिल कर उसके परिजनो को सूचित किया।
शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे परिजनो ने दोनो का पीछा किया और जरवलरोड स्टेशन पर दोनो को समझा-बुझाकर वापस घर की ओर जा रहे थे। कि इस बीच जरवलरोड स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर-1 पर चाय-नाश्ता हेतु उतरे प्रेमी युगल में बढ़े विवाद के बीच स्टेशन से शाम करीब पौने सात बजे गुजर रही बादशाहनगर-गोरखपुर इण्टर सिटी के आगे प्रेमिका प्रीती ने छलांग लगा दी और उसके चीथड़े उड़ गये। मौके तुरंत जी आर पी के अधिकारी पहुचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






