बहराइच 14 मई। बहराइच में ग्लोब्ल हेल्थ स्टेªटजी एवं उपवन लखनऊ के सहयोग से अपराजिता सामाजिक समिति, कैसरगंज द्वारा परिवार नियोजन जागरूकता कार्यक्रम के तहत परिवार नियोजन पैरोकार एवं परिवार नियोजन के व्यवस्थित संचालन मंे हितभागियों की भूमिकाओं विषयक जिला स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी सभागार, बहराइच में किया गया। कार्यशाला का शुभारम्भ उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा. योगिता जैन द्वारा किया गया। कार्यशाला में स्वास्थ्य विभाग की ओर से श्रीमती कामिनी शुक्ला व श्रीमती बन्दना शुक्ला, सहित जिला प्रोबेशन अधिकारी वी.पी. वर्मा एवं ग्रामीण समुदाय के 43 सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सर्वप्रथम अपराजिता की मुख्य कार्यकारी किरन बैस ने सभी का स्वागत करते हुए प्रस्तुति के माध्यम से परिवार नियोजन कार्यक्रम एवं संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों, उपलब्धियों, चुनौतियों के बारे में जानकारी प्रदान की गयी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डा. योगिता जैन ने कहा कि परिवार नियोजन बहुत ही महत्वपूर्ण है इस कार्यक्रम से प्रत्येक व्यक्ति एवं परिवार को जुड़ने की आवश्यकता है। इसके लिए डा. जैन आशाओं का भूमिका को अत्यन्त महत्वपूर्ण बताते हुए इस दिशा में अपराजिता टीम द्वारा किये जा रहे प्रयासों को सराहा। जिला प्रोबेषन अधिकारी श्री वर्मा ने 181 महिला हेल्पलाइन के बारे जानकारी देते हुए सभी चैम्पियन को उनके नेक कार्य हेतु बधाई दिया और सहयोग का आश्वासन भी दिया।
कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए उपवन प्रतिनिधि डा. रुबी आर्या ने परिवार नियोजन के महत्व एवं परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी के संदर्भ में चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान समय में जनसंख्या की अधिकता एक बड़ी गंभीर समस्या के रुप में सामने आ रही है। जिसके समाधान के लिए परिवार नियोजन एक महत्वपूर्ण विकल्प है। उन्होंने कहा कि आंकडो के अनुसार भारत में 47 प्रतिशत दम्पत्ति परिवार नियोजन की किसी भी विधि का उपयोग नहीं कर रहे है, यहां पुरुष नसबंदी 0.3 प्रतिशत ही है उन्होने बताया कि हमारे समाज में परिवार नियोजन अपनाने की गति धीमी होने के साथ-साथ पुरुषों की भागीदारी का अभाव है। श्री राकेष सिंह कुमार गुप्ता, आर.के.एस.के. के कोआर्डिनेटर राकेश सिंह व कुमार गुप्ता ने किशोर एवं किशोरियों हेतु संचालित योजनाओं के बारें में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए संस्था को सहयोग करने का आहवान भी किया।
कार्यशाला के दौरान बगहिया कैसरगंज की ग्राम प्रधान श्रीमती रमी व सुश्री पूजा ने ब्लाक महसी अन्तर्गत पिपरा व मुरौवा में 28 मई को राष्ट्रीय मासिक दिवस समारोह का आयोजित करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम के अंत में अपराजिता सामाजिक समिति की संस्था प्रमुख सुश्री किरन बैस द्वारा परिवार नियोजन साधनों की उपल्बधता एवं उनकी गुणवत्ता पर पर चर्चा की गयी और सभी का धन्यबाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर उपवन से सुश्री अपराजिता एवं अपराजिता के सहयोगी दिनेश अवस्थी, मोहम्मद अजहर, अमरेश, कु. सोनी, सुविया खान, रेखा सिंह, शैल कुमारी, राजवन्ती, पूजा आदि मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






