बहराइच यूपी नेपाल सीमा पर अज्ञात कारणों से आग लगी जिसमें 17 घर जलकर खाक एसएसबी के इस्पेक्टर अभिषेक यादव जवानों के सहयोग से बटालियन 59 वी वाहिनी ‘एफ’समवाय मूर्तिहा के सीमा चौकी सलारपुर के कार्य क्षेत्र के सलारपुर गांव में लक्ष्मण राजभर के घर बेटी की शादी के दौरान खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग गई और सिलेंडर ब्लास्ट हो गया। जिसकी वजह से आग गांव में फैल गई जिसमें मां और बेटी जिंदा जल गए और 17 घर जल कर राख हो गए। घायलों को गुलेरिया नेपाल में इलाज के लिए ले जाया गया। ‘एफ’ समवाय के जवानों,गांव के लोगो और नेपाल के दमकल के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






