Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Monday, April 28, 2025 11:43:23 PM

वीडियो देखें

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,तीन की मौत एक घायल

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार,तीन की मौत एक घायल

पौड़ी में विकास खंड पाबौ के नाई-पाबौ मोटर मार्ग पर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। अनियंत्रित होकर कार खाई में गिर गई। कार में चालक सहित चार लोग सवार बताए जा रहे हैं। बताया गया कि वाहन नाई गांव से ब्लॉक मुख्यालय आ रहा था। घटना की सूचना पर पुलिस की टीम ने घायलों को रेस्क्यू कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में भर्ती कराया। जहां उपचार के दौरान तीन घायलों ने दम तोड़ दिया। एक घायल को जिला चिकित्सालय पौड़ी रेफर किया गया है। पाबौ चौकी इंचार्ज एसआई अजय कुमार ने बताया कि कार दुर्घटना में शिरोमणि रतूड़ी पुत्र कुलानंद रतूड़ी उम्र 50 निवासी नाई गांव, पंकज रतूड़ी पुत्र कांता प्रसाद उम्र 30 नाई गांव और घनश्याम शर्मा पुत्र हरीश दत्त उम्र 35 निवासी सलोन हिमाचल प्रदेश की मौत हो गई है। जबकि घायल हिमांशु रतूड़ी पुत्र प्रदीप रतूड़ी को जिला चिकित्सालय पौड़ी रेफर किया गया है। वहीं विकासनगर साहिया मंडी गेट साहिया के पास मंगलवार सुबह यूटिलिटी ने पैदल जा रहे राजस्वकर्मी को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर विकासनगर के लिए रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में घायल ने दम तोड़ दिया। राजस्व उपनिरीक्षक जयलाल शर्मा ने कहा कि वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। राजस्व उपनिरीक्षक के मुताबिक साहिया क्षेत्र में तैनात राजस्व अनुसेवक अजब सिंह राठौर (59) निवासी पानुवा यातायात व्यवस्था देखने के लिए पैदल ही मंडी गेट की तरफ जा रहे थे। तभी सामने से आ रही यूटिलिटी ने उन्हें कुचल दिया। वाहन का टायर उनके पेट पर चढ़ने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद घायल को विकासनगर रेफर किया गया। लेकिन विकासनगर अस्पताल पहुंचने से पहले ही घायल ने दम तोड़ दिया। राजस्व उपनिरीक्षक के मुताबिक वाहन चालक सुंदर सिंह निवासी मलेथा को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि अजब सिंह इसी साल दिसंबर में सेवानिवृत्त होने वाले थे। साहिया में राजस्वकर्मी की मौत पर तहसील के कर्मचारियों एवं वकीलों ने शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कालसी में आयोजित शोक सभा के बाद तहसील कर्मी व अधिवक्ता अपने कार्य से विरत रहे। इस मौके पर राजस्व निरीक्षक रूप सिंह, खेम सिंह नेगी, धनंजय भट्ट, बलवीर तोमर, क्षमा शर्मा, विपुल बहुगुणा, अजय सिंह, पायल चौहान, प्रताप नेगी, गीता देवी, कमल राम, शरण सिंह, सूर्यपाल सिंह, शोएब खान, मोंटी, विशाल, चमन सिंह आदि शामिल रहे। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आपातकालीन सेवा 108 का वाहन पिछले पांच दिनों खराब है। जिससे क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। लोगों का कहना है वाहन ठीक होता तो शायद राजस्वकर्मी की जान बच जाती। साहिया में हादसा होने के बाद लोग गंभीर रूप से घायल राजस्वकर्मी को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया ले गए। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल को विकासनगर के लिए रेफर किया गया। इस बीच लोगों ने 108 को फोन किया, लेकिन वाहन नहीं पहुंचा। बताया गया कि 108 सेवा का वाहन पिछले पांच दिनों से स्वास्थ्य केन्द्र साहिया में है जिसके टायर खराब हैं और वाहन में तेल भी नहीं है। यही वजह रही कि अस्पताल में करीब बीस मिनट तक लोग वाहन का इंतजार करते रहे। स्थानीय लोगों की नाराजगी को देखते हुए बाद अस्पताल की एंबुलेंस से घायल को विकासनगर ले जाया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से 108 का वाहन खराब है। विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका हैं।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *