श्रीमान पुलिस अधीक्षक बहराइच महोदय डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध एवं अपराधियो तस्करी/ विक्री मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रा0) श्री रवीन्द्र सिंह व पुलिस उपाधीक्षक महोदय श्री अरुण चन्द्र के निर्देशन में मुझ प्रभारी निरीक्षक द्वारा गठित टीम द्वारा कल दिनांक 09.04.2019 को आगामी लोक सभा चुनाव वर्ष 2019 के क्रम में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तुओ की चेकिंग के दौरान रुपईडीहा से नेपालगंज से लखनऊ जाने वाले जनरथ नं0 यू0पी0 470 एफ0टी0 0817 बस की चेकिंग के दौरान दो महिला 1. तबस्सुम पुत्र साबिर निवासी गुल्लाबीर कालोनी थाना दरगाह शरीब जनपद बहराइच 2. नसरीन पत्नी आसिफ अली निवासी बशीरगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच के पास से बस में लदे झोले के अन्दर आधी आधी बोरियो में 518 किलो ग्राम काली व 101 किलो ग्राम कटी हुई सुपारी व एक झोल में 08 किलो इलायची बरामद हुई उक्त के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उपरोक्त माल को सीज करते हुए कस्टम अधीक्षक महोदय को मय गिरफ्तार शुदा महिला व बरामद माल को सुपुर्द किया गया।
नाम पता अभियुक्त-
1. तबस्सुम पुत्र साबिर निवासी गुल्लाबीर कालोनी थाना दरगाह शरीब जनपद बहराइच
2. नसरीन पत्नी आसिफ अली निवासी बशीरगंज थाना कोतवाली नगर जनपद बहराइच
बरामदगीः-
1. 518 किलो ग्राम काली मिर्च।
2. 101 किलो ग्राम सुपारी।
3. 08 किलो ग्राम इलायची।
गिरफ्तारी टीम का विवरणः-
1. उ0नि0 सोमपाल गंगवार आदर्श थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।
2. महिला आरक्षी अनामिक यादव आदर्श थाना रूपईडीहा जनपद बहराइच।
3. महिला आरक्षी आरती यादव आदर्श थाना रुपईडीहा जनपद बहराइच।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






