बहराइच 06 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) तथा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज (आंशिक) के लिए सामान्य, व्यय एवं पुलिस प्रेक्षक की तैनाती कर दी गयी है।
यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 282-बलहा (अ.जा), 283-नानपारा, 284-मटेरा, 285-महसी व 286-बहराइच के लिए 2006 बैच के आई.ए.एस. आफिसर मिथलेश कुमार मो.न. 8340644841 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) सर्वेश चन्द्र श्रीवास्तव मो.न. 7235003256 व 9540439526 सामान्य प्रेक्षक के लाईजन आफिसर होंगे। सामान्य प्रेक्षक श्री कुमार लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह के सूट संख्या 01 में ठहरेंगे।
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने 2013 बैच के आई.आर.एस. आफिसर डा. राजी एन.एस. मो.न. 8281489819 को लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-56 बहराइच (अ.जा.) का व्यय प्रेक्षक नियुक्त किया है। ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग के सहायक अभियन्ता सतीश राघवेन्द्रम मो.न. 9415465913 व उद्यान निरीक्षक कु. रश्मि शर्मा मो.न. 6394287017 को व्यय प्रेक्षक का लाइज़न आफिसर नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक डा. राजी एन.एस. लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह के सूट संख्या 03 में ठहरेंगे।
श्री कुमार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 287-पयागपुर व 288-कैसरगंज के लिए आयोग की ओर से 2007 बैच के आई.ए.एस. आफिसर एम.जी. अर्दड मो.न. 8692889944 को सामान्य प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग के अभिहित अधिकारी कौशलेन्द्र शर्मा मो.न. 9450945315 को लाइज़न आफिसर नियुक्त किया गया है। सामान्य प्रेक्षक श्री अर्दड सरयू नहर खण्ड-4 के विश्राम गृह कल्पीपारा में ठहरेंगे। जबकि 2012 बैच के आई.आर.एस. आफिसर कुनाल अनुज मो.न. 9999892290 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र-57 कैसरगंज के व्यय प्रेक्षक होंगे। सहायक आयुक्त (वाणिज्य कर) कमलेश तिवारी मो.न. 7235003294 को लाइज़न आफिसर नियुक्त किया गया है। व्यय प्रेक्षक कुनाल अनुज लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह के सूट संख्या 04 में ठहरेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 56-बहराइच (अ.जा.) तथा 57-कैसरगंज (आंशिक) के लिए 2005 बैच के आई.पी.एस. आफिसर एम.आर. घुरये मो.न. 9822217762 को आयोग द्वारा पुलिस प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह मो.न. 9506960000 को लाइज़न आफिसर नियुक्त किया गया है। पुलिस प्रेक्षक श्री घुरये लोक निर्माण विभाग अतिथि गृह के सूट संख्या 02 में ठहरेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






