बहराइच 06 अप्रैल। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 में मतदान के अवसर पर शत-प्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत कृषि भवन में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने मौजूद लोगों को मतदाता शपथ दिलायी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, उपजिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा व अन्य अधिकारी, कृषि उत्पाद से सम्बन्धित विभिन्न प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






