बहराइच 04 अप्रैल। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत सरस्वती इण्टर कालेज रिसिया में आयोजित भव्य मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का मुख्य अतिथि जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने माॅ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारम्भ किया। इस अवसर पर चन्द्रशेखर आज़ाद श्यामादेवी बालिका इण्टर कालेज की बालिकाओं द्वारा सरस्वती वन्दना, गायत्री शिशु मन्दिर की छात्राओं द्वारा स्वागतगीत, सरस्वती इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा मतदाता जागरूकता पर नुक्कड़ नाटक तथा छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकतागीत, पूर्व माध्यमिक रिसिया के बच्चों द्वारा मतदाता जागरूकतागीत, पूर्व माध्यमिक विद्यालय शैदा बभनी के बच्चों द्वारा लघु एकांकी के अलावा चन्द्रशेखर आज़ाद श्यामादेवी बालिका इण्टर कालेज व गायत्री शिशु के छात्र-छात्राओं द्वारा भी मतदाता जागरूकता पर आधारित आर्कषक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर बच्चों को नकद रूप से पुरस्कृत किया गया।
मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने कहा कि जिस प्रकार एक जीवित मनुष्य के लिए, वाहनों के लिए ईंधन की आवश्यकता होती है, इसी प्रकार से लोकतंत्र को जीवित रखने के लिए मतदान ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि विश्व के सबसे बड़े लोकतन्त्र का अभिन्न अंग होना हम सबके लिए गौरव की बात है। विश्व में हमारी निर्वाचन प्रक्रिया सर्वाधिक विश्वसनीय है। देश में जब भी लोकतन्त्र का महापर्व मनाया जाता है तो दूर देश के लोग भी इस अदभूत नज़़ारे को देखने और महसूस करने के लिए भारत की यात्रा करते हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार ने कहा कि लोकतन्त्र में मत का अधिकार एक अधिकार के साथ-साथ हमारा कर्तव्य भी है। हम सब की नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने मताधिकार का उपयोग करें ताकि यह खूबसूरत लोकतन्त्र दिन-ब-दिन मज़बूत होता रहे। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने एक-एक मत का महत्व समझना होगा और मतदान दिवस के दिन सब को साथ मिलकर मतदान करना होगा। श्री कुमार ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों में लोगों के उत्साह को देख कर जिला प्रशासन इस बात के लिए आश्वस्त है कि हम सबलोग 06 मई 2019 को कीर्तिमान मतदान करके जनपद के इतिहास में एक नई इबारत लिखेंगे।
उन्होंने कहा कि मतदान का इतिहास देखने पर ज्ञात होता है कि जनपद हमेशा से प्रथम श्रेणी (60 प्रतिशत) के मार्क तक आता-आता ठिठक जाता है। लेकिन इस बार जिला प्रशासन ने विशिष्ट अंकों के साथ मतदान की परीक्षा को प्रथम श्रेणी (80 प्रतिशत) में पास करने का गोल निर्धारित किया है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के तहत सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं।
श्री कुमार ने बताया कि सभी मतदान केन्द्रों पर आयोग की मंशानुसार मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना, दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए मतदाता मित्र की व्यवस्था करना तथा मतदाता जागरूकता का सन्देश जन-जन तक पहुॅचाये जाने के उद्देश्य से जिला स्तर से लेकर बूथ स्तर पर कार्यक्रम संचालित किये जाने के लिए तैयार रूपरेखा के अनुसार कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। श्री कुमार ने लोगों का आहवान्ह किया कि आप सभी जागरूक मतदाता के तौर पर मतदाता सूची में नाम, क्रमांक, बूथ, स्थान तथा मतदाता पहचान पत्र के साथ मतदान की तिथि को कन्ठस्थ कर लें 06 मई को सबसे पहले वोट डाले फिर कोई दूसरा कार्य करें।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा ने लोगों का आहवान्ह किया कि मतदान दिवस के दिन बिना किसी भय, प्रलोभन व लालच के अनिवार्य रूप से मतदान करें। कार्यक्रम के अन्त में मुख्य अतिथि श्री कुमार ने चन्द्रशेखर आज़ाद श्यामादेवी बालिका इण्टर कालेज की कक्षा 12 की 03 छात्राओं कु. आरती, सिमरन सोनी व मीरा देवी को मतदाता जागरूकता पर आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने पर प्रमाण-पत्र प्रदान किया, हस्ताक्षर अभियान के लिए स्थापित किये गये बैनर पर हस्ताक्षर किया तथा मौजूद अधिकारियों के साथ छात्राओं द्वारा विद्यालय परिसर में उकेरी गई सतरंगी रंगोली का अवलोकन कर छात्राओं के प्रयासों की सराहना की।
कार्यक्रम का संचालन कवि शिक्षक संतोष सिंह ने किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती, अधि.अधि. नगर पंचायत रिसिया शैलेन्द्र मिश्रा, थानाध्यक्ष रिसिया जे.पी. दुबे, अध्यक्ष नगर पंचायत रिसिया महमूद अहमद, प्रधानाचार्य सरस्वती इ.का. के घनश्याम बाजपेयी, चन्द्र शेखर श्यामादेवी बालिका इ.का. की प्रधानाचार्या मधु चैधरी, गायत्री शिशु मन्दिर की प्रधानाचार्या श्रीमती रीता श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी, गणमान्यजन तथा भारी संख्या में पुरूष, महिलाएं व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






