CSK और MI के बीच खेले गये आईपीएल के 12वें संस्करण में CSK की टीम को MI जे हाथों 37 रन से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में MI ने हार्दिक, पोलार्ड और सूर्यकुमार यादव की तूफानी पारियों की मदद से 170 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया।
जवाब में CSK की टीम 20 ओवर में 8 विकेट खोकर मात्र 133 रन ही बना सकी. CSK की तरफ से जाधव ने 54 गेंदों पर 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इनके अलावा CSK का कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिककर बल्लेबाजी नहीं कर सका. MI की तरफ से मलिंगा और पांड्या ने 3-3 विकेट अर्जित किये।
MI ने रचा इतिहास
मुंबई इंडियन्स ने आईपीएल में 100वीं जीत हासिल की. आईपीएल में सौ मैच जीतने वाले MI पहली टीम बन गयी है.
टूटे कई रिकॉर्ड
1- भारत के स्टार बल्लेबाज हार्दिक ने आईपीएल में सबसे अधिक सिक्स लगाने के मामले में हेडन को पीछे छोड़ा, हेडन ने आईपीएल में 44 छक्के लगाये थे।
2- धोनी ने क्रिस गेल को आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पीछे छोड़ा।
3- पोलार्ड ने आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में मुरली विजय (2523 रन) को पीछे छोड़ा।
धोनी की ये गलती पड़ी सब पर भारी।
धोनी ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया. धोनी का पहले गेंदबाजी करने की गलती पूरी CSK की टीम पर भारी पड़ी. इस विकेट पर धोनी को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करनी चाहिए थी. धोनी की पहले गेंदबाजी करने की गलती ही इया मैच में CSK की हार का कारण बनी।
इस जीत के साथ MI की टीम पॉइंट टेबल में एक स्थान ऊपर आ गयी. अब टेबल में MI की टीम छठे पायदान पर पहुंचगयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






