बहराइच 01 अप्रैल। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की उपस्थिति तथा मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता लाये जाने के उद्देश्य से जनपद के प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 100-100 बूथ कुल 700 बूथों को माॅडल मतदान केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा। जनपद में माॅडल मतदान केन्द्रों की स्थापना के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने सम्बन्धित अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिया कि माॅडल मतदान केन्द्र के लिए चिन्हित भवनों के प्रवेश द्वार पर सुन्दर एवं आकर्षक स्वागत द्वार बनाया जायेगा। स्वागत द्वार को मतदाता जागरूकता सन्देश से सम्बन्धित फ्लेक्स, स्टैण्डी व गुब्बारों इत्यादि से सजाया जाय। स्वागत द्वार से मतदान कक्ष तक मतदाताओं के लिए रेड कार्पेट बिछायी जाये। मतदान के बाहर पर्याप्त साफ-सफाई तथा चूनाकारी इत्यादि की जाये तथा वहाॅ का माहौल उत्सव जैसा लगे।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि माॅडल मतदान केन्द्र परिसर में टेन्ट लगाकर सहायता बूथ स्थल बनाया जाय। यहाॅ पर वृद्ध, दिव्यांग मतदाताओं के बैठने के लिए कुर्सियों का प्रबन्ध होगा। इसी सहायता बूथ पर दिव्यांग व युवा मतदाता मित्र, बीएलओ, एन.एस.एस., एन.सी.सी. व स्काउट के दो-दो बच्चे वालिन्टियर के रूप में माॅजूद रहेंगे। सहायता बूथ पर शुद्ध पेयजल का भी प्रबन्ध किया जाय।
इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि सम्बन्धित ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी के सहयोग से माॅडल मतदान केन्द्र पर सभी व्यवस्थाएं 05 मई 2019 के अपरान्ह तक अनिवार्य रूप से सुनिश्चित हो जायें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा को निर्देश दिया कि इस कार्य की जनपद मुख्यालय पर स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के माध्यम से नियमित मानीटरिंग करायी जाय। श्री कुमार ने सीडीओ अरविन्द चैहान को निर्देश दिया कि माॅडल मतदान केन्द्र के सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित अधिकारियों के साथ अलग से बैठक कर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करायें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने सभी मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि ऐसे 33 मतदान केन्द्र जहाॅ पर विद्युत कनेक्शन नहीं हैं, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी अधि.अभि. विद्युत से समन्वय कर तत्काल विद्युत कनेक्शन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी तथा समस्त नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसे मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था का भी प्रबन्ध करेंगे। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






