बहराइच 01 अप्रैल। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के नामांकन प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर के साथ नामांकन स्थल कलेक्ट्रेट परिसर का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था के लिए कराये जाने वाले बैरीकेटिंग कार्य तथा वाहनों एवं भीड़ के नियंत्रण के लिए बैरियर इत्यादि की स्थापना के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने जिला निर्वाचन कार्यालय का भ्रमण कर विधानसभावार तैयार की जा रही इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीनों के कार्य का जायज़ा लिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी, अधि.अभि. लो.नि.वि. व अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






