वनडे में 300 रनों से कम का लक्ष्य हो और उसके 2 बल्लेबाज शतक भी बनाएं। बावजूद इसके टीम हार जाए, ये थोड़ा हैरानी भरा है; लेकिन कल पाकिस्तान इसी तरह से ऑस्ट्रेलिया से हार गया। जब कंगारूओं के दिए 278 रनों के लक्ष्य को पार करने के लिए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स आबिद अली (112) और मोहम्मद रिजवान (102) ने शतक भी बनाए। लेकिन उनकी ये शतकीय पारियां भी पाकिस्तान को हारने से नहीं बचा सकी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






