बहराइच 29 मार्च। मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम अन्तर्गत जनपद के मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने बहराइच-लखनऊ मार्ग पर स्थित एटीसी पैट्रोल पम्प पर जाकर 02 पहिया व 04 पहिया वाहनों पर मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित स्टीकर लगाकर लोगों को शत-प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किया। इस दौरान श्री कुमार ने पाया कि कुछ बाइकर्स विशेषकर युवा बिना हेल्मेट के 02 पहिया वाहन चला रहे हैं। उन्होंने युवाओं को को हिदायत की कि भविष्य में अपनी और दूसरों की सुरक्षा के लिए हेल्मेट पहनकर बाईक चलायें अन्यथा यातायात नियमों की अवहेलना के लिए उन्हें दिक्कत हो सकती है। इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






