बहराइच 24 मार्च। विचाराधीन बंदी इम्तियाज़ रसूल पुत्र स्व. गुलाम रसूल, निवासी-सट्टी बाज़ार, कस्बा फतेहपुर, थाना फतेहपुर, जनपद बाराबंकी, आयु लगभग 49 वर्ष जो 11 जुलाई 2018 को जिला कारागार बहराइच में निरूद्ध किया गया था। विचाराधीन बन्दी के जिला चिकित्सालय बहराइच में हुई मृत्यु के सम्बन्ध में अधीक्षक, जिला कारागार बहराइच ए.एन. त्रिपाठी ने बताया कि 23 मार्च 2019 को साॅयकाल अचानक स्वास्थ्य खराब होने पर (सीने में तेज़ दर्द) होने के कारण कारागार चिकित्साधिकारी के परामर्शानुसार जीवन रक्षार्थ अवलिम्ब जेल गार्ड की अभिरक्षा में जेल एम्बुलेन्स से विचाराधीन बन्दी को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहाॅ पर परीक्षणोपरान्त ई.एम.ओ. द्वारा बन्दी को मृत घोषित कर दिया गया।
श्री त्रिपाठी ने बताया कि अविलम्ब बंदी के परिजनों को कारागार के विशेष वाहक द्वारा पत्र भेज कर मृत्यु की सूचना दी गयी। साथ ही विभागीय उच्च अधिकारियों को भी सूचित किया गया। उन्होंने बताया कि बंदी के परिजन मोर्चरी/पोस्टमार्टम गृह पर पहुॅच गये हैं जहाॅ बंदी का पंचायतनामा भरा जा चुका है तथा पोस्टमार्टम की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। कारागार अधीक्षक ने बताया कि कारागार की स्थिति पूर्णतः सामान्य तथा शान्तिपूर्ण है।
कारागार अधीक्षक श्री त्रिपाठी ने यह भी जानकारी दी है कि वर्ष 2019 में विचाराधीन बंदी इम्तियाज़ रसूल पुत्र स्व. गुलाम रसूल के मृत्यु से पूर्व 03 हुई अन्य बन्दियों की मृत्यु में कारागार स्तर से किसी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं की गयी है। श्री त्रिपाठी ने बताया कि इससे पूर्व 26 जनवरी 2019 को रज्जब अली पुत्र सुमेर अली आयु 81 वर्ष की के.जी.एम.यू. लखनऊ में उपचार के दौरान मृत्यु हुई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियों रिस्पेरेटोरी फेलियर बताया गया है।
इसी प्रकार 13 फरवरी 2019 को राजू सिंह पुत्र भूलन सिंह आयु 35 वर्ष की जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण कार्डियों वासकुलर एक्सिडेंट बताया गया है। जबकि 11 मार्च 2019 को राम कुबेर तिवारी पुत्र माता प्रसाद आयु 69 वर्ष के.जी.एम.यू. लखनऊ में उपचार के दौरान मृत्यु हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण एक्यूट आर क्राॅनिक लंग्स, लिवर एण्ड किडनी डिजीज़ बताया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






