बहराइच 18 मार्च। लोकसभा सामान्य निवार्चन-2019 अन्तर्गत मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रम के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय ने जिला पुस्तकालय के सभागार में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो के साथ आयोजित बैठक के दौरान निर्देश दिया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन में मतदान दिवस 6 मई 2019 को शतप्रतिशत मतदाताओं की सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से रैली, वाद-विवाद, रंगोली प्रतियोगिताएं, अभिभावको एवं मतदाताओं को संकल्प पत्र भरवाने आदि वृहद स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाए।
उन्होने प्रधानाचार्यो को यह भी निर्देश दिया कि विद्यालयों द्वारा संचालित बसों में मतदाता जागरूकता से सम्बन्धित बैनर, पोस्टर, स्टीकर आदि भी लगाये जाए। बैठक के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा व जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






