बहराइच 17 मार्च। होली त्यौहार के अवसर पर जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए कलेक्ट्रेट कार्यालय स्थित ई-गवर्नेंस सेल में कन्ट्रोल रूम स्थापित कर दिया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 05252-235743, 235780 एवं 235784 है।
जिला मजिस्ट्रेट शम्भु कुमार ने बताया कि होली त्यौहार के दृष्टिगत स्थापित कन्ट्रोल रूम 19 मार्च से से 22 मार्च 2019 तक चैबिसों घण्टे (राउण्ड द् क्लाक) कार्य करेगा। ई-डिस्ट्रिक मैनेजर सुमित तिवारी को कन्ट्रोल रूम के संचालन की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






