बहराइच 15 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये सी-विज़िल एैप के संचालन के सम्बन्ध में जनपद में गठित किये गये उड़नदस्ता के सदस्यों को जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच (एनआईसी) में जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार व उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा की उपस्थिति में प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिला सूचना विज्ञान केन्द्र के तकनीकी निदेशक एस.ए.एच. रिज़वी व नेटवर्क फील्ड अभियन्ता रमन गुप्ता व संदीप द्विवेदी द्वारा उड़नदस्ता दल के सदस्यों को सी-विज़िल एैप के बारे में तकनीकी जानकारी प्रदान की गयी।
प्रशिक्षण के दौरान बताया कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित अपनी विजुअल शिकायत तत्काल खींची गयी फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से सी-विजिल एैप पर कर सकता है। शिकायतकर्ता की वहचान को गोपनीय रखा जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि गूगल के प्ले स्टोर में जाकर सी-विज़िल एैप को डाउनलोड किया जा सकता है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार किये गये एैप की निगरानी मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी, सहायक रिटर्निंग आफिसर्स तथा फ्लाईंग स्क्वायड दल के द्वारा की जायेगी। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान सी-विजिल एैप के प्रभारी अधिकारी सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार भी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






