बहराइच 13 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 हेतु पूर्व में नियुक्त किये गये प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों के आदेश में आंशिक संशोधन किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी के स्तर से जारी संशोधित आदेश के अनुसार मतपत्र छपाई, डाक मतपत्र व्यवस्था, ई.डी.सी./ई.टी.पी.बी.एस. कार्य के नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश व उपायुक्त, श्रम रोज़गार शेषमणि सिंह को क्रमशः प्रभारी व सहायक प्रभारी नामित किया गया है। जबकि प्रभारी अधिकारी सूचना/समाचार (प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया) की जिम्मेदारी मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव को सौंपी गयी है तथा जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आर.एस. श्रीवास्तव सहायक प्रभारी अधिकारी के रूप में यथावत कार्य करेंगे।
इसी प्रकार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 के दृष्टिगत तहसील बहराइच सदर, मिहींपुरवा (मोतीपुर) एवं महसी में स्थापित शिकायत सेल/कन्ट्रोल रूम/निर्वाचन व्यय नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अधिकारी सम्बन्धित तहसीलों के तहसीलदार होंगे। जबकि पूर्व में निर्गत आदेश में यह जिम्मेदारी सम्बन्धित खण्ड शिक्षा अधिकारियों को सौंपी गयी थी।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






