बहराइच 13 मार्च। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधाओं यथा शौचालय, पेयजल, विद्युत व्यवस्था, बाउण्ड्रीवाल, रैम्प, फर्नीचर, खिड़कियों-दरवाज़ों, बाउण्ड्रीवाल, भवन की स्थिति तथा पहुॅच मार्ग इत्यादि का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार के निर्देश पर उप जिलाधिकारी सदर कीर्ति प्रकाश भारती ने मंगलवार विकास खण्ड हुज़ूरपुर अन्तर्गत 09 मतदान केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उप जिलाधिकारी सदर के निरीक्षण में मतदान केन्द्र संख्या 353-मोगलहा, 359-खैरा, 360-निंदूरा, 365 व 366-कटघराकलाॅ तथा 367-सरखना में सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त पायी गयीं। जबकि मतदान केन्द्र सं. 362 व 263 जिगिनिया महिपाल सिंह में बूथ पर स्थित शौचालय का दरवाज़ा टूटा पाया गया, 369 व 370-चाकूजोत व 372-रमवापुर बूथ की बाउण्ड्रीवाल टूटी पायी गयी तथा मतदान केन्द्र संख्या 371-गुदुवापुर में रैम्प बना हुआ नहीं पाया गया। श्री भारती ने बताया कि निरीक्षण के दौरान बूथ पर पायी गयी कमियों को दुरूस्त कराये जाने के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी व खण्ड शिक्षा अधिकारी हुज़ूरपुर को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






