बहराइच 11 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 अन्तर्गत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा के लिए नियुक्त फ्लाईंग स्क्वायड टीम प्रभारी अवर अभियन्ता सरयू नहर खण्ड नानपारा रमेश चन्द्र के मोबाइल नम्बर पर प्रातः से निर्वाचन कन्ट्रोल रूम द्वारा सम्पर्क करने का प्रयास किया गया परन्तु श्री चन्द्र से सम्पर्क नहीं हो पाया। इस सम्बन्ध में जब अधि.अभि. सरयू नहर खण्ड नानपारा को यथास्थिति से अवगत कराया गया तब श्री चन्द्र द्वारा निर्वाचन कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क किया गया। जानकारी करने पर यह भी ज्ञात हुआ कि फ्लाईंग स्क्वायड टीम के मुखिया होने के नाते श्री चन्द्र द्वारा टीम के अन्य सदस्यों से भी सम्पर्क नहीं किया गया।
निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में घोर लापरवाही एवं उदासीनता की स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ दोषी अधिकारी के विरूद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराये जाने के निर्देश दिये हैं।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






