बहराइच 11 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को निष्पक्ष एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी, बहराइच में निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ की स्थापना कर दी गयी है। जिसके प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा होंगे। कलेक्ट्रेट ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर कार्यालय में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ का हेल्प लाइन दूरभाष नम्बर 05252-235780, 05252-235784 व 05252-235743 तथा टोल फ्री नम्बर 1950 है।
प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ श्री वर्मा ने बताया कि निर्वाचन कन्ट्रोल रूम/शिकायत प्रकोष्ठ राउण्ड-द-क्लाक संचालित रहेगा जिसके लिए 03 शिफ्टों में कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। उन्होंने बताया कि प्रथम पाली प्रातः 07ः00 बजे से अपरान्ह 03ः00 बजे तक डी.टी.सी. सर्जिल खान के साथ सफाई कर्मी दीपेन्द्र वर्मा, कामता, प्रदीप कुमार, प्रेम नरायन, राजितराम, संतोष कुमार पाल, सोहनलाल, बाॅकेलाल, ज्ञानेन्द्र व घनश्याम, द्वितीय पाली अपरान्ह 03ः00 बजे से रात्रि 11ः00 बजे तक डी.पी.एम. सुनील कुमार चैरसिया के साथ सफाई कर्मी विजयकान्त मौर्य, वसीम खान, पवन बाल्मीकि, हरिओम बाल्मीकि, ओम प्रकाश तिवारी, पंकज चैधरी, संतोष यादव, दिनेश गोस्वामी व रियाज़ अहमद तथा तृतीय पाली रात्रि 11ः00 बजे से प्रातः 07ः00 तक ए.डी.पी.एम. जटाशंकर मिश्रा के साथ सफाई कर्मी राजू बाल्मीकि, इरफानउल्ला, आशीष बाल्मीकि, जमाल अहमद, आलोक कुमार, पवन मिश्रा व ओम प्रकाश की ड्यूटी लगायी गयी है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






