बहराइच 08 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग की ओर से नामित किये जाने वाले प्रेक्षकों हेतु जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने जनपद के लिए लाईज़निंग आफिसरों की तैनाती कर दी गयी है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार असिस्टेन्ट कमिश्नर वाणिज्य कर सर्वेश चन्द्र श्रीवास्तव मो.न. 7235003256 व कमलेश तिवारी मो.न. 7235003294, अभिहित अधिकारी मौशेलेन्द्र शर्मा मो.न. 9450945315 व तहसील सदर, ग्रामीण क्षेत्र के खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस.पी.एन. सिंह मो.न. 9415656979, सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह मो.न. 9839316054, सहायक निदेशक मत्स्य बृजेश कुमार मो.न. 7906733685 व कृषि रक्षा अधिकारी डा. आर.डी. वर्मा मो.न. 9839206867 को लाईज़न आफिसर नामित किया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






