बहराइच 07 मार्च। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को स्वतन्त्र, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित स्टैटिक सर्विलांस टीम, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, वीडियो सर्विलांस टीम, वीडियो अवलोकन टीम, सहायक व्यय प्रेक्षक, निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण सेल तथा मीडिया सर्टिफिकेशन एवं माॅनीटरिंग सेल के टीम प्रभारी व सहायकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचन कार्य को सम्पन्न कराने के लिए सभी टीमें जिला प्रशासन की आॅख, नाक व कान हैं। सभी टीमों को निर्देश दिया गया कि पूरी तरह से तटस्थ रहते हुए निष्पक्ष ढंग से नियमानुसार कार्रवाई करेंगे और वीडियो कैमरा अथवा मोबाइल को एक अस्त्र के रूप में प्रयोग करते हुए प्रत्येक कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य करेंगे।
विकास भवन सभागार में आयोजित प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी टीमों को सचेत किया कि निर्वाचन की ड्यूटी को पूरी संजीदगी से लेते हुए अपने पदेन उत्तरदायित्वों का निवर्हन करें। आयोग के निर्देशानुसार गठित की गयी टीमों का यह उत्तरदायित्व होगा कि वे आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन से सम्बन्धित प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करेंगे। सभी टीमों को यह भी हिदायत दी गयी कि निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराते समय उन्हें संयमित रहकर लोगों से मधुर व्यवहार रखना होगा। किसी भी कार्यवाही के समय सभी टीमों को इस प्रकार से तटस्थ रहना है कि आपकी बाडी लैग्वेज से भी आपकी तटस्था झलकनी चाहिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि व्यय अनुवीक्षण हेतु अलग-अलग टीमों के गठन के पीछे भारत निर्वाचन आयोग की मंशा है कि निर्वाचन के दौरान कोई भी साधन सम्पन्न प्रत्याशी किसी निर्धन प्रत्याशी के मुकाबले अपने संसाधन का बेजा इस्तेमाल कर चुनाव को प्रभावित न कर सके। निर्वाचन के दौरान सभी प्रत्याशियों के लिए बराबर का अवसर उपलब्ध रहे और कोई भी प्रत्याशी अथवा व्यक्ति धन, शराब, उपहार का लालच देकर या डरा धमका कर मतदान को प्रभावित न कर सके। सभी टीमों को हिदायत दी गयी कि डाक्यूमेन्टेशन बेहतर से बेहतर होना चाहिए, जो भी कार्यवाही करें उसके सम्बन्ध में ठोस साक्ष्य ज़रूर रखें तथा कार्यवाही की वीडियोग्राफी अवश्य करायें।
जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित टीमों की हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि सभी लोग निर्भीक होकर आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित करायेंगे। आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी टीमों को हर स्तर पर सहयोग प्रदान किया जायेगा। सभी टीमों से यह भी कहा गया कि पूरे समन्वय के साथ इस प्रकार से कार्य करें जिससे किये गये कार्य धरातल पर दिखायी पडं़े। सभी टीमों को इस बात की भी कड़ी चेतावनी दी गयी कि पदेन उत्तरदायित्वों के निवर्हन मंें कर्तव्यों के प्रति उदासीनता तथा किसी अन्य प्रकार की शिकायत प्राप्त होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध अनिवार्य रूप से विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ एफआईआर भी दर्ज करायी जायेगी।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव व वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति द्वारा व्यय अनुवीक्षण टीमों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गयी। जबकि उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा द्वारा व्यय अनुवीक्षण टीमों को निर्वाचन के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी प्रदान की गयी।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभनाथ वर्मा, एनआईसी के संयुक्त निदेशक तकनीकी एस.ए.एच. रिज़वी, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू, आयकर अधिकारी प्रथम अवधेश नरायण श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी तथा व्यय अनुवीक्षण हेतु गठित टीमों के प्रभारी व सदस्य मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






