बहराइच 06 मार्च। आसन्न लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए प्रभारी/सहायक प्रभारी अधिकारियों की नियुक्ति के लिए पूर्व में जारी किये गये आदेशों में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार द्वारा आंशिक संशोधन कर दिया गया है।
जिला मजिस्ट्रेट की ओर से जारी संशोधित आदेश के अनुसार मतदान कार्मिक एवं प्रशिक्षण व्यवस्था के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्रभारी अधिकारी तथा जिला सूचना विज्ञान अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, सहा.अभि. डी.आर.डी.ए., बीएसए, प्रधानाचार्य राज. आईटीआई, प्रधानाचार्य राज. पाॅलीटेक्निक, सहा.अभि. जल निगम रेहान फारूकी, सहा.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. श्याम व राज. पाॅलीटेक्निक के व्याख्याता प्रदीप कुमार सिंह को सहायक प्रभारी अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (ई.वी.एम. प्रबंधन एवं प्रशिक्षण जागरूकता) के लिए अधि.अभि. जल निगम को प्र.अधि. तथा जल निगम के सहा.अभि. आर.एस. राय, अवर अभि. अरूण कुमार, शुभम व पिन्टू कुमार को स.प्र..अधि. नामित किया गया है। यातायात व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्र.अधि. तथा सीओ सिटी, एआरटीओ प्रवर्तन व प्रशासन तथा डीएसओ को स.प्र.अधि. नामित किया गया है।
लेखन सामग्री एवं मतपत्रों की छपाई के लिए उप निदेशक कृषि को प्र.अधि. तथा जिला कृषि अधिकारी व जिला कृषि रक्षा अधिकारी को स.प्र.अधि., निर्वाचन व्यय लेखा/निर्वाचन यात्रा भत्ता के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी को प्र.अधि. तथा वित्त एवं लेखाधिकारी मा.शिक्षा, परामर्शदाता जिला पंचायत तथा सहा. कोषाधिकारी राज किशोर सिंह को स.प्र.अधि., प्रेक्षक व्यवस्था के लिए सहा. महानिरीक्षक निबन्धन को प्र.अधि. तथा डीएसओ, डिप्टी आरएमओ, सचिव, कृषि मण्डी बहराइच व जिला आबकारी अधिकारी को स.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। पुलिस प्रेक्षक की व्यवस्था के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) को प्र.अधि. तथा सीओ सिटी व प्र.नि. कोतवाली नगर को स.प्र.अधि. नामित किया गया है।
मतपत्र छपाई व डाक मतपत्र व्यवस्था तथा ईटीपीबीएस व्यवस्था के लिए उपायुक्त श्रम रोज़गार को प्र.अधि. तथा पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर बहराइच, एआर-कोआपरेटिव तथा श्रम प्रवर्तन अधिकारी बहराइच को स.प्र.अधि., स्टैटिक्स एवं कोआर्डिनेशन (निर्वाचन सम्बन्धी विभिन्न सांख्यकीय सूचनाओं का आनलाइन प्रेषण तथा प्रबन्धन प्लान) के लिए डीईएसटीओ व अपर सांख्यिकीय अधिकारी मोहम्मद रियाजुद्दीन को प्र.अधि. तथा डीआईओ एनआईसी, एपीओ मनरेगा विशेश्वरगंज पवन पाण्डेय तथा ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को स.प्र.अधि., ईंधन व्यवस्था के लिए डीएसओ को प्र.अधि. तथा समस्त पूर्ति निरीक्षकों को स.प्र.अधि., सूचना समाचार (प्रिन्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया) के लिए जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी को प्र.अधि. तथा अपर जिला सूचना अधिकारी गुलाम वारिस सिद्दीकी व वरिष्ठ सहायक नजमुल हसन को स.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
टेलीफोन/इंटरनेट/सूचना प्रौद्यौगिकी/संचार व्यवस्था के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्र.अधि. तथा डीआईओ एनआईसी, दूर संचार विभाग के जिला प्रबन्धक व मण्डलीय प्रबन्धक तथा समस्त एसडीओ व जेटीओ को स.प्र.अधि., खानपान व्यवस्था के लिए डीएसओ को प्र.अधि. तथा डिप्टी आरएमओ, जिला प्रबन्धक आवश्यक वस्तु निगम व प्रबन्धक एफ.सी.आई. को स.प्र.अधि., टेन्टेज, फर्नीचर, बैरीकेटिंग, प्रकाश एवं साउण्ड व्यवस्था के लिए अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. को प्र.अधि. तथा लो.नि.वि. प्रा.ख. के सहा.अभि. शशिकान्त, अवर अभि. समरजीत, चन्द्र प्रताप तथा विद्युत विभाग के सहा.अभि. अजय कुमार कुशवाहा को स.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
वेबकास्टिंग/सीसीटीवी/वीडियोग्राफी व्यवस्था के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए को प्र.अधि. तथा डीआईओ एनआईसी व नेटवर्क फील्ड इंजीनियर रमन गुप्ता, मनोरंजन कर निरीक्षक मो. शाहिद, दूरसंचार विभाग के मण्डलीय अभियन्ता व जेटीओ, ई-डिस्ट्रिक मैनेजर को स.प्र.अधि. नामित किया गया है। एमसीसी (आदर्श आचार संहिता) के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी को प्र.अधि. तथा समस्त उप जिलाधिकारी व पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा अपर जिला सूचना अधिकारी को स.प्र.अधि., कर्मचारी कल्याण कोष के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्र.अधि. तथा उप जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को स.प्र.अधि., विधि प्रकोष्ठ के लिए संयुक्त निदेशक अभियोजन सुश्री मंजू द्विवेदी को प्र.अधि. तथा ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी द्विजेन्द्र सिंह को स.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
कम्यूनिकेशन प्लान एवं निर्वाचन प्लान के लिए डीईएसटीओ व अपर सांख्यिकीय अधिकारी दुर्गेश कुमार सिंह को प्र.अधि. तथा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, सहायक निदेशक मत्स्य तथा समन्वयक भवन बेसिक शिक्षा राकेश सिंह को स.प्र.अधि., स्वीप के लिए मुख्य विकास अधिकारी को प्र.अधि. तथा जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी व जिला कार्यक्रम अधिकारी को स.प्र.अधि., कानून व्यवस्था, सिक्योरिटी प्लान व फोर्स डिप्लायमेन्ट के लिए पुलिस अधीक्षक को प्र.अधि. तथा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व नगर को स.प्र.अधि., क्रीटिकल/वल्नरेबुल पोलिंग स्टेशन के लिए नगर मजिस्ट्रेट को प्र.अधि. तथा सम्बन्धित विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ईआरओ व एईआरओ को स.प्र.अधि., दिव्यांग कल्याण प्रकोष्ठ के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी को प्र.अधि. तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों एवं सहा.नि.रजि. अधिकारियों को स.प्र.अधि. नामित किया गया है।
शिकायत सेल व कन्ट्रोल रूम/निर्वाचन व्यय नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को प्र.अधि. तथा जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन अभिषेक आनन्द सिंह व पंकज शर्मा तथा तहसील सदर में स्थापित निर्वाचन कन्ट्रोल रूम के लिए एबीएसए नगर, नानपारा के लिए एबीएसए बलहा, महसी के लिए एबीएसए महसी, कैसरगंज के लिए एबीएसए कैसरगंज, पयागपुर के लिए एबीएसए पयागपुर तथा मोतीपुर के लिए एबीएसए मिहींपुरवा को स.प्र.अधि. नामित किया गया है। डिस्ट्रिक्ट कान्टेक्ट सेन्टर (काल सेन्टर) सी-विजिल व्यवस्था के लिए सहा.नि. मत्स्य बृजेश कुमार को प्र.अधि. तथा सम्बन्धित वि.स.नि. क्षेत्र के ई.आर.ओ./सहा.रिटर्निंग आफिसर्स, समाज कल्याण विभाग के सुपरवाईज़र जगदीश व गुरसरन को स.प्र.अधि. तथा साफ-सफाई व्यवस्था के लिए न.पा.परि. बहराइच अधि.अधि. पवन कुमार को प्र.अधि. तथा अधीनस्थ न.पा.परि. के समस्त पर्यवेक्षक/सफाई नायकों को स.प्र.अधि. की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। समस्त प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन अपने अधीनस्थ स्टाफ के सहयोग से समयान्तर्गत पूर्ण करायेंगे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






