बहराइच 06 मार्च। ईको रूट्स कार्यक्रम अन्तर्गत ग्रामीण रिजुवेशन फील्ड कैपासिटी इन्हैन्समेन्ट के लिए विकास भवन सभागार में आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला के दौरान भारत सरकार द्वारा आकांक्षात्मक जनपदों में सुधार के लिए चिन्हित किये गये 06 सेक्टर्स अन्तर्गत 49 सूचकांक में किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों, शिक्षकों, गैर सरकारी संगठनों के पदाधिकारियों तथा ग्राम प्रधानों को मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने चैम्पियंस आॅफ चेन्ज अवार्ड प्रदान कर सम्मानित किया।
कार्यशाला के दौरान वाटरबाड़ी रेनोवेशन के क्षेत्र में सराहनीय कार्य के लिए उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, पशुपालन के क्षेत्र में नवप्रयोग एवं पशु टीकाकरण तथा पशु कृत्रिम गर्भाधान में सराहनीय कार्य के लिए मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. बलवन्त सिंह, ग्रामीण क्षेत्रों में पाईप पेयजल परियोजना के आच्छादन में विशेष योगदान के लिए अधि.अभि. जल निगम आर.बी. राम, बालिका कम्प्यूटर शिक्षा में सराहनीय योगदान के लिए चन्द्रशेखर आज़ाद मेमोरियल श्यामा देवी बालिका इण्टर कालेज रिसिया की प्रधानाचार्या मधु चैधरी, छात्रों के अधिगम स्तर में वृद्धि हेतु प्रश्नबैंक के निर्माण के लिए प्रा.वि. अलीनगर फखरपुर के सहायक अध्यापिका पूजा सिंह को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार सुदूर गाॅवों के नवयुवकों को कौशल विकास से प्रशिक्षित करने एवं रोज़गार दिलाये जाने में सहयोग प्रदान करने के लिए जिला प्रबन्धक कौशल विकास मिशन खजांची लाल यादव, शौचालय निर्माण कायाकल्प योजना में विशेष योगदान के लिए प्रभारी सहा.वि.अधि. तेजवापुर पाटेश्वर प्रताप सिंह, नीति आयोग से सम्बन्धित समस्त विभागों तथा उच्चाधिकारियों से बेहतर समन्वय व रिपोर्टिंग के लिए अपर साॅख्यिकीय अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, आधारभूत संरचना के क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह व खण्ड विकास अधिकारी हुजुरपुर व फखरपुर तेजवन्त सिंह को सम्मानित किया गया।
इसी प्रकार स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए एएनएम नूरजहाॅ, वित्तीय समावेशन में उल्लेखनीय कार्य के लिए माइक्रोसेव के डीएफआईसी विनय कुमार शर्मा के साथ-साथ कुष्ठ परामर्शदाता डा. विनय श्रीवास्तव, स्वास्थ्य पर्यवेक्षक जुगुल किशोर चैबे, एएनएम श्रीमती रंजना मिश्रा, ग्राम प्रधान बरूही अनिता सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी चिकित्साधिकारी मोतीपुर डा. आर.एन. वर्मा, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी बहराइच कार्यालय के कनि.सहा. मोहम्मद मसऊद सिद्दीकी को भी विभिन्न सूचकांकों में सुधार के मद्देनज़र किये गये उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






