बहराइच 06 मार्च। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की समीक्षा के लिए मंगलवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान सत्यापन और फीडिंग कार्य की समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने सभी तहसीलों को निर्देश दिया है कि ग्रामवार प्राप्त आॅकड़ों की फीडिंग कार्य को समय से पूर्ण करायें साथ ही डाटा का सत्यापन भी कराते रहें। श्री चैहान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शासन की शीर्ष प्राथमिकता की योजना है इसलिए योजना से सम्बन्धित डाटा फीडिंग एवं सत्यापन कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाय। बैठक के दौरान सीडीओ श्री चैहान ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला पूर्ति अधिकारी से डाटा फीडिंग कार्य के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी महसी के एस.एन. त्रिपाठी, बहराइच सदर के कीर्ति प्रकाश भारती, नानपारा के डा. संतोष उपाध्याय, पयागपुर के राम चन्द्र यादव, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह व एनआरएलएम सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी राम शिष्ट, तहसीलदार सदर सतीश कुमार वर्मा, मोतीपुर के केशव प्रसाद, नानपारा के दिनेश कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






