Breaking News

आवश्यकता है “बेखौफ खबर” हिन्दी वेब न्यूज़ चैनल को रिपोटर्स और विज्ञापन प्रतिनिधियों की इच्छुक व्यक्ति जुड़ने के लिए सम्पर्क करे –Email : [email protected] , [email protected] whatsapp : 9451304748 * निःशुल्क ज्वाइनिंग शुरू * १- आपको मिलेगा खबरों को तुरंत लाइव करने के लिए user id /password * २- आपकी बेस्ट रिपोर्ट पर मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ३- आपकी रिपोर्ट पर दर्शक हिट्स के अनुसार भी मिलेगी प्रोत्साहन धनराशि * ४- आपकी रिपोर्ट पर होगा आपका फोटो और नाम *५- विज्ञापन पर मिलेगा 50 प्रतिशत प्रोत्साहन धनराशि *जल्द ही आपकी टेलीविजन स्क्रीन पर होंगी हमारी टीम की “स्पेशल रिपोर्ट”

Tuesday, May 13, 2025 3:03:07 PM

वीडियो देखें

फील्ड कैपासिटी इन्हैन्समेन्ट विषय पर आयोजित हुई कार्यशालां 

फील्ड कैपासिटी इन्हैन्समेन्ट विषय पर आयोजित हुई कार्यशालां 

बहराइच 06 मार्च। पारिस्थितिक रूप से अनुकूल नए कॉन्सेप्ट्स जैसे की रिवाइल्डिंग, सर्कुलर इकॉनमी इत्यादि को अपनाना आज के समय की बड़ी आवश्यकता है बहराइच जनपद के एस्पिरेशनल सूचकों की चुनौतियों को जमीनी स्तर पर सुधार से ही सकारात्मक अंतर आएंगे”, डॉ अरविन्द कुमार अध्यक्ष इंडिया वाटर फाउंडेशन ने को विकास भवन, बहराइच के सभागार में हितधारक संवाद के दौरान कहा कि यह संवाद इंडिया वाटर फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया गया है जो विज्ञानं व प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा समर्थित है। उन्होंने आगे बताया की इस परियोजना का उद्देश्य जागरूकता दृष्टिकोण और अपेक्षित मानसिकता में बदलाव लाकर नागरिको को एस्पिरेशनल के सभी सूचकांकों पर एकीकृत दृष्टिकोण के माध्यम से जानकारी देना है। जैसे कौशल विकास, इंफ्रास्ट्रक्चर, फाइनेंसियल इन्क्लूसिव, शिक्षा, स्वास्थ्य पर गहन वार्ता व विचार विमर्श करना है। इस अवसर पर जिलाधिकारी शम्भू कुमार व सीडीओ श्री चैहान द्वारा किये गए विकास सम्बन्धी कार्यो के लिए इंडिया वाटर फाउंडेशन ने उन्हें चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड से सम्मानित भी किया।

डा. कुमार ने बताया कि इंडिया वाटर फाउन्डेशन एक गैर- लाभकारी सिविल सोसाइटी है जो एशिया-प्रशांत क्षेत्र में जल तथा पर्यावरण संबंधी मुद्दों के बारे में वृद्धित लोक जागरूकता उत्पन्न करने में प्रयासरत है और इन मुद्दों में मानव जीवन में जल तथा पर्यावरण द्वारा अदा की जाने वाली महत्वपूर्ण भूमिका, स्वास्थ्य, आर्थिक वृद्धि तथा लोगों की आजीविका पर उनके प्रभाव शामिल है। चूंकि जल, विद्युत उत्पादन और भोजन उत्पादन का एक प्रमुख घटक है। इंडिया वाटर फाउन्डेशन पर्यावरणीय सुरक्षा, जल सुरक्षा, ऊर्जा सुरक्षा तथा खाद्य सुरक्षा को भी सुनिश्चित करने में रत है जो सतत विकास हेतु आवश्यक है।

मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए सार्वजनिक भागीदारी पर जोर देते हुए कहा कि विकास किसी एक व्यक्ति की जिम्मेदारी नहीं है। बहराइच जनपद को हमे सुदृढ़ बनाना है और यह कार्य सबकी सहभागिता से ही संभव हो पायेगा। उन्होंने इंडिया वाटर फाउंडेशन का जनपद को चुनने के लिए आभार व्यक्त किया व सभी हितधारकों को इंटरैक्टिव होकर संवाद में हिस्सा लेने के लिए निर्देश दिया।

इंडिया वाटर फाउंडेशन ने संवाद से पूर्व तीन दिनों तक अनेकों गतिविधिया की जिसमे मुख्यतः स्कूली छात्रों के साथ मानव श्रृंखला, स्वच्छता से सम्बंधित जानकारियां प्रदान की गयी, जनपद के विभिन्न स्थानों पर नुक्कड़ नाटक, हस्ताक्षर अभियान व वाद संवाद का भी आयोजन किया गया। इससे पूर्व सीडीओ श्री चैहान ने कार्यशाला का उद्घाटन किया व विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभागियों को चैंपियंस ऑफ चेंज अवार्ड दिए। सभी हितधारकों को एक मंच पर लाना, व आपसी समझ से एक दूसरे की मुश्किलें समझना बेहद सराहा गया उनकी चुनौतियों का समाधान डॉ कुमार ने किया।

व्हाट्सएप पर शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *