बहराइच 04 मार्च। सघन पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान 10 मार्च 2019 के सफल क्रियान्वयन के लिए विगत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला टास्क फोर्स कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सभी जिम्मेदारान को निर्देश दिया कि गत चरणों में जो भी कमियाॅ सामने आयी हैं उन्हें दूर करते हुए इस बात का प्रयास करें कि बूथ दिवस 10 मार्च के अवसर पर ही अधिक से अधिक बच्चों को पोलियो की खुराक दे दी जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि सभी बूथों पर निर्धारित समय प्रातः 09ः00 बजे से दवा की खुराक देने का कार्य प्रारम्भ हो जाये।
जिलाधिकारी ने अभियान से जुड़े अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि बूथ दिवस के उपरान्त 11 से 15 मार्च 2019 तक संचालित होने वाली डोर-टू-डोर एक्टिविटी तथा बी-टीम की एक्टिविटी के प्रभावी पर्यवेक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ अन्य सहयोगी विभागों की भी मदद ली जाये। श्री कुमार ने निर्देश दिया कि पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के दौरान अच्छा कार्य न करने वाले वर्करों को चिन्हित कर उनके विरूद्ध कार्रवाई करें।
जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्साधिकारियों को निर्देश दिया कि पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के दौरान कोल्डचेन, वैक्सीन इत्यादि का प्रबन्ध सुव्यवस्थित ढंग से कराना सुनिश्चित करेंगे साथ ही अभियान में शामिल अधिकारियों एवं कर्मचारियों पर सतर्क दृष्टि बनाये रखेंगे और किसी भी स्तर पर शिथिलता पाये जाने पर त्वरित एक्शन लेंगे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि अभियान दिवस 10 मार्च को जिले के शत-प्रतिशत स्कूल खुले रहेंगे और बच्चांे को बूथ पर लाने के लिए बुलावा टीमें घर-घर जायेंगी।
बैठक का संचालन करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय ने अभियान के लिए की गयी तैयारियों की जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच आर.पी. सिंह, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. मधु गैरोला, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला पंचायत राज अधिकारी के.बी. वर्मा, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एस.के. तिवारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुनील कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी, प्रभारी चिकित्साधिकारी व बाल विकास परियोजना अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






