बहराइच 02 मार्च। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने सचल नेशनल मेडिकल मोबाइल वाहन को कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा. डी.के. सिंह, डीपीएम एनएचएम डा. आर.बी. यादव, यूनिट के डिस्ट्रिक्ट सुपरवाईज़र अंकित सिंह व सचल नेशनल मेडिकल मोबाइल वाहन तैनात स्टाफ मौजूद रहा।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. ए.के. पाण्डेय ने बताया कि सचल नेशनल मेडिकल मोबाइल वाहन पर 01-01 एम.बी.बी.एस. चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टेक्निशियन, फार्मासिस्ट व वाहन चालक सहित 05 सदस्यीय दल मौजूद रहेगा। वाहन में दवा की उपलब्धता के साथ-साथ पैथालोजी, आक्सीजन, आटो क्लैब मशीन व 02 अदद लैपटाप भी उपलब्ध रहेगा। सीएमओ डा. पाण्डेय ने बताया कि सचल नेशनल मेडिकल मोबाइल वाहन जनपद के ऐसे क्षेत्रों में भ्रमण करेगी जहाॅ पर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैय्या नहीं हैं। डा. पाण्डेय ने बताया कि शीघ्र ही जनपद को ऐसे और 04 वाहन प्राप्त होने की संभावना है।
जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि सचल नेशनल मेडिकल मोबाइल वाहन के संचालन में जनपद के रिमोट एरिया को प्राथमिकता प्रदान की जाय ताकि ऐसे लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ प्राप्त हो सके जिन्हें सरकारी अस्पतालों की सुविधाएं प्राप्त करने में कठिनाई होती है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






