बहराइच 02 मार्च। प्रदेश के ग्राम विकास आयुक्त एन.पी. सिंह ने शुक्रवार की देर शाम विकास भवन सभागार में आयोजित बैठक के दौरान ग्राम्य विकास से सम्बन्धित योजनाओं की समीक्षा करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि विभिन्न योजनाओं से आच्छादित व्यक्तियों के सर्वांगीण विकास के लिए उन्हें दूसरी अन्य योजनाओं से भी आच्छादित किया जाय। ताकि सरकार द्वारा संचालित योजना से आच्छादित व्यक्ति एवं परिवारों का सर्वांगीण विकास हो सके।
ग्राम्य विकास आयुक्त श्री सिंह ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी पात्र एवं इच्छुक व्यक्तियों को मनरेगा योजना अन्तर्गत जाब कार्ड निर्गत करते हुए उन्हें रोज़गार उपलब्ध कराने का प्रयास करें साथ ही ऐसे परिवारों की महिलाओं को महिला समूहों से जोड़ा जाय ताकि उस परिवार के जीवन स्तर में सुधार आ सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि क्षेत्र के भ्रमण के दौरान लाभार्थियों से बातचीत कर उनसे फीड बैक प्राप्त करें और इस बात का भी प्रयास करें कि उसकी पात्रता के अनुसार उसे दूसरी योजनाओं से भी लाभान्वित किया जाय। श्री सिंह ने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन व मनरेगा आदि योजनाओं से आच्छादित व्यक्तियों के जीवन स्तर में सुधार लाये जाने के लिए ग्राम स्तरीय अधिकारियों व ग्राम प्रधानों को अभिनव प्रयोग के लिउ प्रेरित किया जाय।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चैहान, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, परियोजना निदेशक डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त ग्राम्य विकास ए.के. सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, एनआरएलएम के सुरेन्द्र कुमार गुप्ता, लीड बैंक प्रबन्धक बलराम साहू सहित अन्य अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारीगण मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






