श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय डा0 गौरव ग्रोवर द्वारा अपराध के रोकथाम एवं अपराधियों तथा वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में दिये गये कड़े दिशा- निर्देश के क्रम में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक नगर महोदय श्री अजय प्रताप व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर महोदय श्री त्रयम्बक नाथ दुबे के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश पांडेय द्वारा आज दिनाँक 01.03.2019 को मय हमराह द्वारा थाना हाजा पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 73/19 धारा- 302/323/504/506/307 भा0द0वि0 व 7 CLA एक्ट से सम्बंधित अभियुक्त अब्दुल रहमान को जिसने अपने साथियों के साथ मिलकर दिनाँक 05/02/2019 को मार पीट गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देकर व जान से मारने नीयत से मुकदमा वादी मेराज पुत्र शरीफ बंजारा निवासी मोहल्ला बंजारा थाना दरगाह शरीफ बहराइच के भाई महफूज व अन्य तीन को गोली मारी थी जिसमें एक घायल की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी को माननीय न्यायालय से पुलिस अभिरक्षा रिमांड प्राप्त कर समय जिला कारागार से निकालकर डॉक्टरी परीक्षण कराकर समय 10:31 बजे पुलिस अभिरक्षा में लेकर गल्लामंडी तिराहे पर पहुँचकर वहां से जनता के गवाह श्री शब्बीर व श्री सलमान को साथ लेकर भिनगा रोड स्थित बुच्चे कबाड़ी की दुकान के सामने रोड के पूर्वी छोर स्थित प्लाट के उत्तरी पश्चिमी कोने से खश के नीचे से अभियुक्त के द्वारा 315 बोर का घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी तमंचा 315 बोर बरामद कराया गया। फर्द मौके पर तैयार कर बरामद तमंचे को सीलसर्वमुहर कर नमूना मोहर तैयार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश करने हेतु रवाना किया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त घटना में नामित अभियुक्त मानू पुत्र शब्बन उर्फ शोएब को दि0- 06.02.2019 को गिरफ्तार किया गया था तथा दि0- 06.02.2019 को ही रात्रि में ही अभियोग में नामित अभियुक्त बाबू उर्फ राजू पुत्र शकील पेन्टर को जो हत्या लूट डकैती जैसे जघन्य अपराधों का शातिर अपराधी है को गिरफ्तार किया गया था तथा उसकी निशादेही पर घटना में प्रयुक्त एक अदद देशी पिस्टल बरामद की गई थी, अभियुक्त फैज खान उर्फ जियाउल हसन पुत्र राजू झब्बर को दिनांक 08/02/2019 को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद देशी तमंचा 315 बोर व 2 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया था।
उक्त गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया गया है। वादी मेराज की सूचना पर उपरोक्त अभियोग पंजीकृत हुआ था। बाद में इलाज के दौरान एक घायल की मृत्यु हो गई थी।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-*
अब्दुल रहमान पुत्र हासिम, निवासी- मानपुरवा थाना- दरगाह शरीफ, जनपद- बहराइच
*बरामदगी टीम का विवरणः-*
1.प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश पांडेय, थाना- दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच
2. का0 विनय कुमार, थाना दरगाह शरीफ, बहराइच
3.का0 सुरेंद्र कुमार वर्मा, थाना दरगाह शरीफ, जनपद बहराइच।
*बरामदगी:-*
01 अदद देशी तमंचा 315 बोर
*अभियुक्त अब्दुल रहमान के विरुद्ध पंजीकृत अभियोग:-*
1.मु0अ0सं0 73/19 धारा 302/323/504/506/307 भा0द0वि0 व 7 CLA Act थाना दरगाह शरीफ
2. मु0अ0सं0 110/19 धारा 3/25 A. Act थाना दरगाह शरीफ
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






