बहराइच 01 मार्च। परियोजना अधिकारी, डूडा संजय कुमार सिंह ने बताया कि नगर पंचायत जरवल में निर्मित 48 आसरा आवासों का आवंटन नगर पंचायत जरवल के नगरीय क्षेत्र में निवास करने वाले पात्र लाभार्थियों का किया जाना है। आसरा आवास योजना प्राप्त करने के इच्छुक अभ्यर्थी 02 मार्च 2019 से किसी कार्य दिवस में जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा), बहराइच के कार्यालय से आवेदन-पत्र का प्रारूप प्राप्त कर सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने भरे हुए आवेदन-पत्र सभी संलग्नकों सहित 11 मार्च 2019 की साॅय 05ः00 बजे तक डूडा कार्यालय में जमा करना अनिवार्य होगा। निर्धारित अवधि के पश्चात प्राप्त होने वाले आवेदन-पत्रों पर विचार नहीं किया जायेगा।
परियोजना अधिकारी डूडा श्री सिंह ने योजना की पात्रता की जानकारी देते हुए बताया कि अल्पविकसित बाहुल्य व मलिन बस्तियों में रहने वाले अल्प आय मेहनतकश परिवार, जिनके पास आवासीय सुविधा का अभाव हो तथा मासिक आय रू. 6000=00 से अधिक न हो, सम्बन्धित नगर निकाय के मूल निवासी हों ऐसे सामान्य/पिछड़ा वर्ग/अनुसूचित जाति एंव जनजाति के गरीबी रेखा के नीचे जीवनयापन करने वाले आवासहीन व्यक्ति पात्र होंगे। योजनान्तर्गत आवास विहीन अवमुक्त स्वच्छकार को प्राथमिकता प्रदान की जायेगी। योजनान्तर्गत चयनित लाभार्थियों में यह भी देखा जायेगा कि उक्त श्रेणी के लाभार्थी केे जीवित पति/पत्नी एंव अवयस्क पुत्र/पुत्रियों के उ.प्र. नगरीय निकाय के भौगोलिक श्रेत्र में आवास न हो तथा उन्हें डूडा द्वारा संचालित आवासीय योजना तथा प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी से आच्छादित न किया गया हो।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






