बहराइच 01 मार्च। पोषण अभियान में सम्मिलित कन्वर्जेन्स विभागों द्वारा कुपोषण की रोकथाम के लिए नगर/सदर तहसील स्तरीय समेकित कार्य योजना तैयार किये जाने के उद्देश्य से 02 मार्च 2019 को पूर्वान्ह 11ः00 बजे से पुलिस लाइन रोड स्थित अनन्त लाॅन में एक दिवसीय अभिमुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
यह जानकारी देते हुए बाल विकास परियोजना अधिकारी नगर ने बताया कि प्रदेश की राज्यमंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) बेसिक शिक्षा, बाल विकास एवं पुष्टाहार, राजस्व एवं वित्त (एमओएस) श्रीमती अनुपमा जायसवाल की गरिमामयी उपस्थिति तथा उप जिलाधिकारी सदर की अध्यक्षता में आहूत एक दिवसीय अभिमुखी प्रशिक्षण कार्यक्रम में फील्ड कर्मियों यथा आशा, संगिनी, आॅगनबाड़ी कार्यकत्री, ए.एन.एम. तथा ग्राम प्रधानों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने सभी सम्बन्धित कन्वर्जेन्स विभागों के अधिकारियों एवं फील्ड कर्मचारियों तथा ग्राम प्रधानगण से ससमय प्रशिक्षण में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






