बहराइच 27 फरवरी। आॅल बैंक ग्रामीण प्रशिक्षण संस्थान बहराइच में आयोजित 30 दिवसीय महिला सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य प्रबन्धक व नोडल अधिकारी आरसेटी मण्डलीय कार्यालय इलाहाबाद बैंक जी.एस. पाण्डेय ने 28 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण-पत्र का वितरण किया। इस अवसर पर श्री पाण्डेय ने मौजूद प्रशिक्षणार्थियों को बैंक की ऋण योजनाओं एवं मुद्रा जैसी योजनाओं के माध्यम से अपने रोज़गार को आगे बढ़ाये जाने का सुझाव दिया।
इस अवसर पर आरसेटी निदेशक आशीष कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम के अन्त में आयोजित की गयी परीक्षा में कु. गुलअफशा, श्रीमती अफरोज़ जहाॅ व श्रीमती आरती गौतम को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। श्री गुप्ता ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि स्वरोज़गार प्रारम्भ कराने की दिशा में बैंकों के माध्यम से आवश्यकतानुसार ऋण दिलाने में भी मदद की जायेगी।
उल्लेखनीय है कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाली महिलाओं को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा भेजा गया था। सभी महिलाएं विकास खण्ड फखरपुर अन्तर्गत विभिन्न समूहों से जुड़ी हुईं भी थीें। जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को प्रशिक्षित कर स्कूल ड्रेस के निर्माण कार्य से जोड़ना है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






