बहराइच 27 फरवरी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा विद्यमान मतदेय स्थलों के स्थलीय निरीक्षण के दौरान वर्षा/बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 283-नानपारा, 286-बहराइच व 288-कैसरगंज के मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्तावों को आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी शम्भु कुमार ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र 283 नानपारा अन्तर्गत मतदेय स्थल संख्या 282 व 283 प्रा.वि. बल्दूपुरवा के स्थान पर नया भवन प्रा.वि. बाजपुरवा में, विधानसभा क्षेत्र 286 बहराइच के मतदेय स्थल सं. 256 जू.हा.स्कूल-ककरा नेवादा के स्थान पर प्राथमिक विद्यालय ककरा नेवादा एवं विधानसभा क्षेत्र 288 कैसरगंज के मतदेय स्थल सं. 18 पू.मा.वि.-बुबकापुर (क.न.1) के स्थान पर प्रा.वि. बुबकापुर का अतिरिक्त कक्ष, 111-प्रा.वि. कुडासपारा (अतिरिक्त कक्ष-1) के स्थान पर पू.मा.वि. कुडासपारा (क.न.1) एवं 112-प्रा.वि. कुडासपारा (अतिरिक्त कक्ष-2) के स्थान पर पू.मा.वि. कुडासपारा (क.न.-2) के संशोधन प्रस्ताव को आयोग द्वारा अनुमोदित कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के अनुमोदनोपरान्त उल्लिखित विधानसभा/संसदीय निर्वाचन क्षेत्रों की सूची में विनिर्दिष्ट मतदान क्षेत्र अथवा मतदान समूह के लिए उपबंध कर दिया गया है।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






