बहराइच 26 फरवरी। जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने ग्राम भरथापुर के निरीक्षण के दौरान ऐसे युवा मतदाताओं से मुलाकात की जो अर्हता की आयु पूर्ण कर प्रथमबार वोटर बनकर लोकतन्त्र के महापर्व में अपनी भूमिका निभायेंगे। जिले के दोनों आला अधिकारियों ने युवा मतदाताओं से प्रथम बार मतदाता बनने उनकी फीलिंग, शिक्षा-दीक्षा, वन-जीवों के बीच रहने का अनुभव तथा भविष्य की योजनाओं इत्यादि के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए इस बात के लिए प्रेरित किया कि मतदान के दिन वह स्वयं भी मतदान में शामिल हों और दूसरे लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






