श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद बहराइच श्री गौरव ग्रोवर द्वारा अपराधो की रोकथाम व वान्छित अपराधियो/ वारंटीओं के विरूद्ध चलाये गये अभियान में टीम गठित करके अभियान को सफल बनाने हेतु दिये गये निर्देश के सम्बन्ध में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) श्री रबीन्द्र सिंह, व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महसी महोदय के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक श्री आर0 पी0 यादव के कुशल नेतृत्व में गठित कर तीन नफर वारंटियोँ को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बहराइच रवाना किया गया
*गिरफ्तार अभियुक्त का नामः-*
1. मुल्कराज
2. अमरीश पुत्र गण नकछेद नि0 कोदही थाना बौँडी जनपद बहराइच
3. पंचम लोध पुत्र मोहन लोध निवासी बहोरवा थाना बौडी बहराइच
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम का विवरणः-*
1- उपनिरीक्षक श्री लाल बिहारी
2.उपनिरीक्षक श्री कैलाश नाथ
3. उपनिरीक्षक श्री राम सजीवन निषाद
4.कांस्टेबल अभय यादव
5. हेड कांस्टेबल अविनाश यादव
6. कांस्टेबल मिथिलेश कुमार चोरसिया
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






