बहराइच 24 फरवरी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2019 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए शनिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने विभिन्न व्यवस्थाओं के लिए नियुक्त किये गये प्रभारी एवं सहायक प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्वाचन सम्बन्धी कार्यों की तत्कालिकता, अपरिहार्यता एवं महत्ता के दृष्टिगत सौंपी गयी जिम्मेदारियों का निर्वहन पूरी संजीदगी के साथ करें। निर्वाचन के सम्बन्ध में जो भी कार्यवाही करें, उसकी सूचना उप जिला निर्वाचन अधिकारी को भी उपलब्ध कराएं।
कार्मिक व्यवस्था की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि निर्वाचन कार्य के लिए कार्मिकों की नियुक्ति करते समय भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत किये गये दिशा निर्देशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। यातायात व्यवस्था की समीक्षा के दौरान डी.एम. ने निर्देश दिया कि तहसीलों का सहयोग प्राप्त कर रूटचार्ट को अन्तिम रूप दे दिया जाय। प्रेक्षक व्यवस्था के सम्बन्ध में निर्देश दिया गया कि इस व्यवस्था के लिए नामित प्रभारी अधिकारी सभी डाकबंगलों और निरीक्षण भवनों का स्थलीय निरीक्षण कर लें और जो भी कमियाॅ सामने आयें उसे समय रहते दुरूस्त करा लें।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक डा. गौरव ग्रोवर ने उप जिलाधिकारियों से सुरक्षा व कानून व्यवस्था के सम्बन्ध में की गयी तैयारियों की जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देश दिया कि पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ थानावार मतदान केन्द्रों का स्थलीय निरीक्षण कर लें। कोई भी मतदान केन्द्र किसी भी दशा में असुरक्षित नहीं होना चाहिए। मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान मूलभूत सुविधाओं जैसे विद्युतीकरण, शौचालय, रैम्प, फर्नीचर एवं प्रकाश की व्यवस्था एवं पहुॅच मार्गों इत्यादि के सम्बन्ध में पूरी जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ क्षेत्रीय नागरिकों से मुलाकात कर फीड बैक प्राप्त कर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करें। निर्वाचन की स्वतन्त्र प्रक्रिया में किसी प्रकार की बाधा पहुॅचा सकने वाले व्यक्तियों एवं कारकों की जानकारी प्राप्त कर आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही भी की जाये।
समस्त उप जिलाधिकारियों व पुलिस क्षेत्राधिकरियों को निर्देश दिये गये कि स्वतन्त्र, निष्पक्ष व शान्तिपूर्ण ढंग से लोकसभा निर्वाचन को सम्पन्न कराये जाने के लिए पिछले निर्वाचनों में चुनाव सम्बन्धी अपराधों में संलिप्त लोगों, वांछित अपराधियों, लम्बित वारन्ट और चालान की थानावार समीक्षा कर अपेक्षित कार्यवाही सुनिश्चित करें। तहसील क्षेत्रान्तर्गत अवैध शराब के निर्माण तथा बिक्री पर प्रभावी अंकुश के लिए पूरी सतर्कता बरतें और सम्बन्धित विभागों के साथ आवश्यकतानुसार छापामारी की कार्यवाही की जाय। भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप माडल कोड आॅफ कन्डक्ट को लागू करने तथा निर्वाचन के दौरान शान्ति व्यवस्था बनाये रखना एस.डी.एम. व सीओ की जिम्मेदारी होगी।
जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि मतदान केन्द्र पर पहुॅचने वाली पोलिंग पार्टियों के खान-पान की व्यवस्था रसोईयों के माध्यम से करायें। जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया गया कि बूथों पर वैकल्पिक प्रकाश की व्यवस्था के लिए माकूल बन्दोबस्त सुनिश्चित करायेंगे। बैठक के दौरान मतदान कार्मिक, ईवीएम, यातायात, प्रशिक्षण, लेखन सामग्री प्रपत्रों की छपाई, व्यय अनुवीक्षण, प्रेक्षक व्यवस्था, डाक मतपत्र, मीडिया, संचार व्यवस्था, खानपान, टेन्ट, वेबकास्टिंग, एमसीसी, शिकायत सेल, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम सहित अन्य व्यवस्थाओं की समीक्षा करते हुए सभी प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग की मंशानुरूप फुलप्रूफ व्यवस्था कराये जाने के निर्देश दिये गये।
बैठक का संचालन उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अजय प्रताप, उप जिलाधिकारी नानपारा प्रभाष कुमार प्रशिक्षु आईएएस, सदर के ज़ुबेर बेग, महसी के सिद्धार्थ यादव, मोतीपुर के कीर्ति प्रकाश भारती, कैसरगंज के राजेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ कोषाधिकारी अशोक कुमार प्रजापति, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, उप निदेशक कृषि डा. आर.के. सिंह सहित नामित प्रभारी व सहायक प्रभारी अधिकारी मौजूद रहे।
व्हाट्सएप पर शेयर करें
No Comments






